ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:31 AM IST

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह

कोरोना की दूसरी लहर बड़ी मुसीबत बन गई है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है, उन्हें अविलंब ऑक्सीजन चाहिए. लेकिन देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. लिहाजा, कम समय में अधिक उत्पादन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

2. जानिए कहां मस्जिद हुआ कोविड केयर सेंटर में तब्दील

गुजरात के वडोदरा के सभी अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीजों से भर गए हैं. ऐसे में नए मरीजों के लिए जगह नहीं बची जिसे देखते हुए शहर के वाडी जहांगीरपुरा इलाके में एक मस्जिद में कोविड केयरसेंटर खोला गया है.

3. मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय गिरफ्तार

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय और एसएन राय को गिरफ्तार किया गया है. इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप लगा है.

4. विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन से की अफगानिस्तान, म्यांमार में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन से फाेन पर बातचीत की जिसमें उन्हाेंने क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान और म्यांमार समेत द्विपक्षीय मामलों एवं जलवायु संकट से निपटने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत की.

5. वलसाड: शवगृह में तीन दिनों से रखें हैं 30 से अधिक शव, परिजनों को करना पड़ रहा इंतजार

गुजरात के वलसाड के सिविल अस्पताल के शवगृह में तीन दिनों से 30 से अधिक शव रखे हुए हैं. परिजनों को इनके दाह संस्कार के लिए 36 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.

6.पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

7. प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. भारत के साथ ही विदेशों की भी शीर्ष दवा निर्माता कंपनियों के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.
8. कोरोना के तांडव के बीच मानवता, श्रीराम के शव को दिया सलमान ने कंधा

नागपुर के खरबी इलाके में रहने वाले श्रीराम बेलखोडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई, लेकिन कोरोना के चलते कोई उनके अंतिम संस्कार के लिए नहीं आया. इस बात की जानकारी जब मुस्लिम युवक सलमान को मिली, तो हिंदू रिवाज के साथ दिघोरी स्मशानघाट में श्रीराम बेलखोडे के शव का अंतिम संस्कार किया.

9. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. आनंद शर्मा को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

10. भोपाल के अस्पतालों की व्यवस्था खस्ताहाल, कोरोना हेल्पलाइन बदहाल

कोरोना का कहर और अस्पतालों की भूलभुलैया जनता पर भारी पड़ रही है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से अस्पताल में इलाज के लिए जाएं. सरकार की ओर से जारी अस्पतालों के नंबर ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. कोई फोन भी ले, तो जवाब मिलता है यहां बेड नहीं हैं. वहां चले जाओ.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह

कोरोना की दूसरी लहर बड़ी मुसीबत बन गई है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है, उन्हें अविलंब ऑक्सीजन चाहिए. लेकिन देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. लिहाजा, कम समय में अधिक उत्पादन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

2. जानिए कहां मस्जिद हुआ कोविड केयर सेंटर में तब्दील

गुजरात के वडोदरा के सभी अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीजों से भर गए हैं. ऐसे में नए मरीजों के लिए जगह नहीं बची जिसे देखते हुए शहर के वाडी जहांगीरपुरा इलाके में एक मस्जिद में कोविड केयरसेंटर खोला गया है.

3. मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय गिरफ्तार

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय और एसएन राय को गिरफ्तार किया गया है. इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप लगा है.

4. विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन से की अफगानिस्तान, म्यांमार में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन से फाेन पर बातचीत की जिसमें उन्हाेंने क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान और म्यांमार समेत द्विपक्षीय मामलों एवं जलवायु संकट से निपटने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत की.

5. वलसाड: शवगृह में तीन दिनों से रखें हैं 30 से अधिक शव, परिजनों को करना पड़ रहा इंतजार

गुजरात के वलसाड के सिविल अस्पताल के शवगृह में तीन दिनों से 30 से अधिक शव रखे हुए हैं. परिजनों को इनके दाह संस्कार के लिए 36 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.

6.पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

7. प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. भारत के साथ ही विदेशों की भी शीर्ष दवा निर्माता कंपनियों के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.
8. कोरोना के तांडव के बीच मानवता, श्रीराम के शव को दिया सलमान ने कंधा

नागपुर के खरबी इलाके में रहने वाले श्रीराम बेलखोडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई, लेकिन कोरोना के चलते कोई उनके अंतिम संस्कार के लिए नहीं आया. इस बात की जानकारी जब मुस्लिम युवक सलमान को मिली, तो हिंदू रिवाज के साथ दिघोरी स्मशानघाट में श्रीराम बेलखोडे के शव का अंतिम संस्कार किया.

9. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. आनंद शर्मा को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

10. भोपाल के अस्पतालों की व्यवस्था खस्ताहाल, कोरोना हेल्पलाइन बदहाल

कोरोना का कहर और अस्पतालों की भूलभुलैया जनता पर भारी पड़ रही है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से अस्पताल में इलाज के लिए जाएं. सरकार की ओर से जारी अस्पतालों के नंबर ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. कोई फोन भी ले, तो जवाब मिलता है यहां बेड नहीं हैं. वहां चले जाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.