ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:22 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज थमेगा दूसरे दौर का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम में शाह और ममता लगाएंगे जोर

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा. बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम हॉटसीट बन चुकी है. देखना है इन चुनावों में किसकी जीत होती है.

2. सोपोर हमले एक और पार्षद की मौत, लश्कर के शामिल होने के संकेत

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि एक स्थानीय आतंकवादी मुदासिर पंडित के साथ-साथ आतंकी संगठन लश्कर और विदेशी आतंकवादी भी इस हमले में शामिल हैं. वहीं, आतंकी हमले में घायल एक और पार्षद शम्सउद्दीन की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

3. चार दिन बाद फिर से सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या हैं कीमतें

मायानगरी में कीमतों में कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 96.98 रुपये और डीजल के दाम 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, कोलकाता में कीमतों की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गए हैं.

4. राहुल, प्रियंका असम और केरल में आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार से असम और केरल में चुनाव प्रचार करेंगे. राज्य में चुनाव 6 अप्रैल को होना है.

5. भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात न तय है और न ही इसका कोई प्रस्ताव दिया गया: कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के लिए अभी तक कोई बैठक न तय है और न ही इसका कोई प्रस्ताव दिया गया है.

6. पुडुचेरी में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एएफटी थिडल में रैली को संबोधित करेंगे. पुडुचेरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व करने वाली पार्टी एआईएनआरसी विधानसभा की कुल 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा नौ और अन्नाद्रमुक पांच सीटों पर किस्मत आजमा रही है.

7. बाबुल सुप्रियो ने BJP दफ्तर में एक शख्स को जड़ा थप्पड़, बाद में दी सफाई

पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया. वीडियो में बाबुल सुप्रियो एक शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे थे, जिसके बाद टीएमसी ने उनके बर्ताव पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब इस पर बाबुल सुप्रियो भी सफाई दे रहे है.

8. 'होला मोहल्ला' जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देने पर पुलिस कर्मियों पर हमला, चार जख्मी

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में सचखंड गुरुद्वारा परिसर में सिख श्रद्धालुओं और पुलिस में झड़प हो जाने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुरुद्वारा परिसर में हर साल होने वाले सिखों के होला मोहल्ला कार्यक्रम पर कोरोना की वजह से रोक लगाई गई थी. इसके मद्देनजर गुरुद्वारा परिसर में पुलिस को तैनात किया गया था. लेकिन अचानक कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

9. राजस्थान उपचुनाव का रण : नामांकन का अंतिम दिन, भाजपा-कांग्रेस करेंगे शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान में उपचुनाव के तीन सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा सीट पर आज नामांकन का आखिरी दिन है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आज अपनी पार्टी के आला नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

10. इंदौर से मुंबई जा रहे यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद

इंदौर एयरपोर्ट से सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद किए है. बताया जा रहा है कि यात्री इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला, इसी बीच स्क्रीनिंग के दौरान यात्री पकड़ा गया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज थमेगा दूसरे दौर का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम में शाह और ममता लगाएंगे जोर

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा. बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम हॉटसीट बन चुकी है. देखना है इन चुनावों में किसकी जीत होती है.

2. सोपोर हमले एक और पार्षद की मौत, लश्कर के शामिल होने के संकेत

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि एक स्थानीय आतंकवादी मुदासिर पंडित के साथ-साथ आतंकी संगठन लश्कर और विदेशी आतंकवादी भी इस हमले में शामिल हैं. वहीं, आतंकी हमले में घायल एक और पार्षद शम्सउद्दीन की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

3. चार दिन बाद फिर से सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या हैं कीमतें

मायानगरी में कीमतों में कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 96.98 रुपये और डीजल के दाम 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, कोलकाता में कीमतों की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गए हैं.

4. राहुल, प्रियंका असम और केरल में आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार से असम और केरल में चुनाव प्रचार करेंगे. राज्य में चुनाव 6 अप्रैल को होना है.

5. भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात न तय है और न ही इसका कोई प्रस्ताव दिया गया: कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के लिए अभी तक कोई बैठक न तय है और न ही इसका कोई प्रस्ताव दिया गया है.

6. पुडुचेरी में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एएफटी थिडल में रैली को संबोधित करेंगे. पुडुचेरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व करने वाली पार्टी एआईएनआरसी विधानसभा की कुल 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा नौ और अन्नाद्रमुक पांच सीटों पर किस्मत आजमा रही है.

7. बाबुल सुप्रियो ने BJP दफ्तर में एक शख्स को जड़ा थप्पड़, बाद में दी सफाई

पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया. वीडियो में बाबुल सुप्रियो एक शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे थे, जिसके बाद टीएमसी ने उनके बर्ताव पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब इस पर बाबुल सुप्रियो भी सफाई दे रहे है.

8. 'होला मोहल्ला' जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देने पर पुलिस कर्मियों पर हमला, चार जख्मी

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में सचखंड गुरुद्वारा परिसर में सिख श्रद्धालुओं और पुलिस में झड़प हो जाने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुरुद्वारा परिसर में हर साल होने वाले सिखों के होला मोहल्ला कार्यक्रम पर कोरोना की वजह से रोक लगाई गई थी. इसके मद्देनजर गुरुद्वारा परिसर में पुलिस को तैनात किया गया था. लेकिन अचानक कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

9. राजस्थान उपचुनाव का रण : नामांकन का अंतिम दिन, भाजपा-कांग्रेस करेंगे शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान में उपचुनाव के तीन सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा सीट पर आज नामांकन का आखिरी दिन है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आज अपनी पार्टी के आला नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

10. इंदौर से मुंबई जा रहे यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद

इंदौर एयरपोर्ट से सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद किए है. बताया जा रहा है कि यात्री इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला, इसी बीच स्क्रीनिंग के दौरान यात्री पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.