हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, मिथुन ने डाला वोट
डोमकल में एक सीपीआईएम कार्यकर्ता की कार से कुचलकर हत्या की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मृतक कार्यकर्ता का नाम कादर अली मोंडल है. तृणमूल कांग्रेस पर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है.
2. इरफान खान और उनके जीवन के फलसफे
पिछले वर्ष, आज ही के दिन हिन्दी सिनेमा का चमकता हुआ सितारा इरफान खान, जिसने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का डंका बजाया दुनिया को अलविदा कह कर चला गया. सिनेमा प्रेमी इस क्षति के लिए तैयार नहीं थे, दर्शक अभी तो उन्हें और बेहतरीन सिनेमा में देखना चाहते थे. लेकिन होनी पर किस का बस चला है आज तक. दो वर्ष तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जुझने के बाद पिछले वर्ष आज ही के दिन वह मौत से जंग हार गए.
3. पीएम मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील
इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं.
4. असम में आधी रात के बाद हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के छह झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में रात 12 बजे के बाद भूकंप के छह झटके महसूस किए गए. हालांकि इसकी तीव्रता 2.3 रिक्टेर स्केल से लेकर 4.6 रिक्टर स्केल आंकी गई है. किसी नुकसान की सूचना नहीं है.
5. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान हो रहा है.
6. कांग्रेस नेता वीवी प्रकाश का निधन
कांग्रेस के मलप्पुरम जिलाध्यक्ष और नीलांबुर यूडीएफ उम्मीदवार वीवी प्रकाश का 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस यूडीएफ उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार था.
7. अमेरिका व रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना
अमेरिका और रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप अगले दो दिनों में भारत पहुंच जाने की उम्मीद है. विदेशों में भारतीय मिशनों से कहा गया है कि वे ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों व रेमडेसिविर जैसी अहम दवाइयों की खरीद पर तवज्जो दें.
8. जोधपुर सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान में जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे संख्या 25 पर एक सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखचच्चे उड़ गए. मरने वालों में दो बच्चों की उम्र 4-5 साल, जबकि एक की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.
9. 24 घंटे में 3.79 लाख कोरोना केस, राजस्थान CM गहलोत कोरोना पॉजिटिव
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है.
10. वैक्सीन कूटनीति में आगे रहेगा अमेरिका, रुस बन सकता है महत्वपूर्ण : विशेषज्ञ
दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता उद्योग होने के बावजूद भारत को स्वयं कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत का बहुप्रचारित वैक्सीन कूटनीति प्रयास हाल में कम हुआ है और अब इसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.