ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चक्रवात 'यास' की दस्तक, ओडिशा और प. बंगाल में हाई अलर्ट

चक्रवाती तूफान यास को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट मोड पर हैं. उत्तरी ओडिशा के बालासोर के निकट 26 मई की दोपहर के आसपास दस्तक देने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है, जो 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. वहीं, कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए आज से (25 मई) जहाजों की आवाजाही को निलंबित करेगा.

2. तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया

क्या तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है? क्या जानवरों से इंसानों में संक्रमण फैल सकता है ? क्या ब्लैक फंगस भी कोरोना की तरह पांव पसार सकता है? इन सवालों पर दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने क्या कहा, पढ़िये पूरी ख़बर

3. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी लापता

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

4. एलोपैथिक दवाओं पर दिया बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने आईएमए से किए 25 सवाल

योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से 25 सवाल पूछे हैं. अपने ट्विटर खाते पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा.

5. जयपुर में 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित

राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूबे में अप्रैल और मई महीने में ही 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं.

6. वैक्सीन पर केंद्र व राज्याें में विवाद, धीमी पड़ सकती है टीकाकरण की रफ्तार !

हाल ही में पंजाब और दिल्ली को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए मॉडर्ना और फाइजर द्वारा इनकार कर दिया गया. ऐसे में फिर राज्यों ने केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. केंद्र व राज्य के बीच वैक्सीन काे लेकर चल रही खींचतान में देश में टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. पढ़िए इस मुद्दे पर नियमिका सिंह की खास रिपोर्ट...

7. टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम

टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने पुलिस को अपना जवाब दे दिया है. सोमवार को रायपुर पुलिस के अधिकारी रमन सिंह के बंगले पहुंचे. जहां रमन सिंह ने सवालों का जवाब दिया. पुलिस पूछताछ में उन्होंने लिखित में जवाब दिया. रमन सिंह ने ट्विटर एक्सेस देने से इनकार कर दिया है. वहीं टूलकिट केस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने दूसरी बार नोटिस भेजा है.

8. मृतक पहलवान सागर के मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

सागर हत्याकांड में शक की सुइयां अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार की तरफ ही जा रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत की टीम जरिए सागर की माता ने सरकार से अपील की है कि सागर को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और सुशील कुमार से सारे मेडल और सम्मान छीन लीए जाएं.

9. ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब MIS-C का खतरा, जानिए किस तरह बच्चों को करता है प्रभावित

ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब एमआईएस-सी का खतरा मंडराने लगा है. यह बीमारी 20 वर्ष से कम उम्र के लोगों को हो रही है. यह बीमारी इसलिए खतरनाक है क्योंकि यह बच्चों के हार्ट, लीवर, किडनी, त्वचा, आंख, फेफड़ा और आंतों को प्रभावित करती है. इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार से खास बातचीत की.

10. राजस्थान : वैक्सीनेशन में आर्दश बनी कलां पंचायत, PM ने दी बधाई

राजस्थान स्थित नागौर के खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. यह गांव वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में रोल मॉडल बना है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चक्रवात 'यास' की दस्तक, ओडिशा और प. बंगाल में हाई अलर्ट

चक्रवाती तूफान यास को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट मोड पर हैं. उत्तरी ओडिशा के बालासोर के निकट 26 मई की दोपहर के आसपास दस्तक देने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है, जो 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. वहीं, कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए आज से (25 मई) जहाजों की आवाजाही को निलंबित करेगा.

2. तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया

क्या तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है? क्या जानवरों से इंसानों में संक्रमण फैल सकता है ? क्या ब्लैक फंगस भी कोरोना की तरह पांव पसार सकता है? इन सवालों पर दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने क्या कहा, पढ़िये पूरी ख़बर

3. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी लापता

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

4. एलोपैथिक दवाओं पर दिया बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने आईएमए से किए 25 सवाल

योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से 25 सवाल पूछे हैं. अपने ट्विटर खाते पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा.

5. जयपुर में 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित

राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूबे में अप्रैल और मई महीने में ही 13 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं.

6. वैक्सीन पर केंद्र व राज्याें में विवाद, धीमी पड़ सकती है टीकाकरण की रफ्तार !

हाल ही में पंजाब और दिल्ली को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए मॉडर्ना और फाइजर द्वारा इनकार कर दिया गया. ऐसे में फिर राज्यों ने केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. केंद्र व राज्य के बीच वैक्सीन काे लेकर चल रही खींचतान में देश में टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. पढ़िए इस मुद्दे पर नियमिका सिंह की खास रिपोर्ट...

7. टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम

टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने पुलिस को अपना जवाब दे दिया है. सोमवार को रायपुर पुलिस के अधिकारी रमन सिंह के बंगले पहुंचे. जहां रमन सिंह ने सवालों का जवाब दिया. पुलिस पूछताछ में उन्होंने लिखित में जवाब दिया. रमन सिंह ने ट्विटर एक्सेस देने से इनकार कर दिया है. वहीं टूलकिट केस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने दूसरी बार नोटिस भेजा है.

8. मृतक पहलवान सागर के मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

सागर हत्याकांड में शक की सुइयां अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार की तरफ ही जा रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत की टीम जरिए सागर की माता ने सरकार से अपील की है कि सागर को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और सुशील कुमार से सारे मेडल और सम्मान छीन लीए जाएं.

9. ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब MIS-C का खतरा, जानिए किस तरह बच्चों को करता है प्रभावित

ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब एमआईएस-सी का खतरा मंडराने लगा है. यह बीमारी 20 वर्ष से कम उम्र के लोगों को हो रही है. यह बीमारी इसलिए खतरनाक है क्योंकि यह बच्चों के हार्ट, लीवर, किडनी, त्वचा, आंख, फेफड़ा और आंतों को प्रभावित करती है. इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार से खास बातचीत की.

10. राजस्थान : वैक्सीनेशन में आर्दश बनी कलां पंचायत, PM ने दी बधाई

राजस्थान स्थित नागौर के खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. यह गांव वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में रोल मॉडल बना है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.