हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जानिये कहां, गंगा नदी में तैरती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें
बक्सर जिले के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस दृश्य को देखते ही तुरंत बक्सर के डीएम को सूचना दी.
2. हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ
हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
3. कोरोना मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण, केंद्र ने जारी किया परामर्श
केंद्र सरकार ने कोविड-19 मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण के प्रबंधन के लिए परामर्श जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण पाया जा रहा है, जो जानलेवा हो सकता है.
4. कोरोना संकट पर अब गुरुवार को होगी सुनवाई
सुप्रीम काेर्ट में काेराेना महामारी के संदर्भ में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति काे लेकर आज हाेने वाली सुनवाई 13 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
5. चीन ने 2015 में कोविड से जैविक युद्ध लड़ने का पूर्वानुमान लगाया था : रिपोर्ट
अमेरिकी विदेश विभाग के हाथ लगे दस्तावेज के मुताबिक चीन के सैन्य वैज्ञानिकों और कमांडरों ने 2015 में ही कोरोना वायरस से जैविक युद्ध लड़ने का पूर्वानुमान लगाया था. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
6. ममता कैबिनेट की ताजपोशी, 43 मंत्रियों ने ली शपथ
कोलकाता स्थित राजभवन में सीएम ममता बनर्जी की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह खत्म हो गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कुल 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
7. कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई, लुकआउट नोटिस जारी
दिल्ली के खान मार्केट में स्थित खान चाचा समेत तीन रेस्तरां से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. साकेत कोर्ट में नवनीत कालरा की अर्जी पर कल तक के लिए सुनवाई टल गई है. कालरा की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.
8. देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां
देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. जानिए देश में कहां-कहां लगने जा रहा है लॉकडाउन और बढ़ाई जा रही अवधि.
9. कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.
10. सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर जताई चिंता
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोरोना टाकीकरण को राज्यों पर छोड़ दिया.