ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - गणतंत्र दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:24 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रदर्शनकारी किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प में 86 पुलिसवाले घायल हुए हैं. 22 पुलिसवाले एलएमजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस जवानों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हैं. कटने के भी जख्म हैं.

2. ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शाह को किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया है.

3. संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा से खुद को अलग किया

41 संघों वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करके दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों से खुद को अलग कर लिया है. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली बेकाबू हो गई. किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

4. जिनको हम अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए : संबित पात्रा

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. पात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है.

5. गणतंत्र दिवस : फिर नई पगड़ी में दिखे पीएम मोदी, जानें कहां बनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले डॉट्स के साथ लाल रंग की 'बंधेज' पगड़ी पहने दिखाई दिए. पीएम मोदी की यह पगड़ी जामनगर (गुजरात) के लोक कलाकार द्वारा बनाई गई और जामनगर के राजा ने पीएम मोदी को यह पगड़ी भेंट की है. लोक कलाकार द्वारा बनाई गई पगड़ी पहन कर पीएम मोदी ने ध्वज को सलामी दी, इसलिए जामनगर के लिए इसे गौरव का क्षण बताया जा रहा है. इस पगड़ी को मुख्य रूप से 'हलारी पगड़ी' कहा जाता है, जिसे स्थानीय कलाकार विक्रमसिंह जडेजा द्वारा बनाया गया है. इस कलाकार ने अब तक 25 हजार से अधिक पगड़ी बनाई है.

6. राजस्थान : भरतपुर में कार और बाइक की टक्कर, चार की मौत

भरतपुर के कामां में पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है.

7. लाल किला पर विशेष झंडा लगाने का मामला, सीजेआई से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध

मुंबई के विधि के एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को एक पत्र लिखा है और उनसे गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के नाम पर लाल किले पर एक समुदाय विशेष का झंडा लहराने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

8. आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. 15 लाख से अधिक की आबादी वाली पंचायतों को 20 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

9. अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला 27 जनवरी को होंगी जेल से रिहा

कोरोना वायरस से संक्रमित अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला को कल जेल से रिहा कर दिया जाएगा. जेल पदाधिकारी ने बताया कि उनकी रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकताएं कल अस्पताल में ही पूरी की जाएंगी.

10. लाल किले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराए अपने झंडे, गुंबदों पर भी चढ़े 'उत्पाती'

कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रदर्शनकारी किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प में 86 पुलिसवाले घायल हुए हैं. 22 पुलिसवाले एलएमजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस जवानों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हैं. कटने के भी जख्म हैं.

2. ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शाह को किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया है.

3. संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा से खुद को अलग किया

41 संघों वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करके दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों से खुद को अलग कर लिया है. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली बेकाबू हो गई. किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

4. जिनको हम अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए : संबित पात्रा

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. पात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है.

5. गणतंत्र दिवस : फिर नई पगड़ी में दिखे पीएम मोदी, जानें कहां बनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले डॉट्स के साथ लाल रंग की 'बंधेज' पगड़ी पहने दिखाई दिए. पीएम मोदी की यह पगड़ी जामनगर (गुजरात) के लोक कलाकार द्वारा बनाई गई और जामनगर के राजा ने पीएम मोदी को यह पगड़ी भेंट की है. लोक कलाकार द्वारा बनाई गई पगड़ी पहन कर पीएम मोदी ने ध्वज को सलामी दी, इसलिए जामनगर के लिए इसे गौरव का क्षण बताया जा रहा है. इस पगड़ी को मुख्य रूप से 'हलारी पगड़ी' कहा जाता है, जिसे स्थानीय कलाकार विक्रमसिंह जडेजा द्वारा बनाया गया है. इस कलाकार ने अब तक 25 हजार से अधिक पगड़ी बनाई है.

6. राजस्थान : भरतपुर में कार और बाइक की टक्कर, चार की मौत

भरतपुर के कामां में पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है.

7. लाल किला पर विशेष झंडा लगाने का मामला, सीजेआई से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध

मुंबई के विधि के एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को एक पत्र लिखा है और उनसे गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के नाम पर लाल किले पर एक समुदाय विशेष का झंडा लहराने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

8. आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. 15 लाख से अधिक की आबादी वाली पंचायतों को 20 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

9. अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला 27 जनवरी को होंगी जेल से रिहा

कोरोना वायरस से संक्रमित अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला को कल जेल से रिहा कर दिया जाएगा. जेल पदाधिकारी ने बताया कि उनकी रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकताएं कल अस्पताल में ही पूरी की जाएंगी.

10. लाल किले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराए अपने झंडे, गुंबदों पर भी चढ़े 'उत्पाती'

कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.