ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farmer protest

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:19 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र : भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.

2. किसानों के साथ मध्यस्थता पर बोले तोमर, सरकार की ओर से पहल नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कानूनों में किसानों की आपत्तियों को लेकर आज चर्चा होती रही, लेकिन आज कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि लंबी चर्चा के बाद भी किसानों की तरफ से कानून रद्द किए जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प पेश नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से 15 जनवरी को अगली वार्ता की तारीख तय की गई है.

3. जानें क्यों छलावा है आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई

पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को 15 वर्षों की सजा सुनाई है. इसके अलावा मसूद अजहर के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पाकिस्तान द्वारा की जा रही यह कार्रवाई दिखावा मात्र है.

4. कोरोना टीके पर पीएम मोदी की बैठक आज, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

भारत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकों के प्रयोग पर मंथन किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक.

5. किसानों को 'तारीख पे तारीख' देना सरकार की रणनीति: राहुल

किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत विफल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तारीख पर तारीख देनी ही सरकार की रणनीति है.

6. एयर इंडिया की महिला पायलट रचेंगी इतिहास, सबसे लंबे हवाई मार्ग पर भरेंगी उड़ान

एयर इंडिया की महिला कप्तान जोया अग्रवाल ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि मेरी टीम में सभी अनुभवी कैप्टन हैं. जोया अपनी टीम के साथ 9 जनवरी को इतिहास रचने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

7. कोरोना टीकों के परिवहन के लिए डीजीसीए की गाइडलाइंस जारी, पढ़ें खबर

कोरोना टीकों के परिवहन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. बता दें, इन गाइडलाइंस को पालन करना आवश्यक है. वहीं, एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस भी वैक्‍सीन ट्रांसपोर्टेशन की तैयारी में जुटी हैं.

8. नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष (90) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घोष के निधन पर शोक जताया है.

9. कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन कमियों को दूर करने के लिए किया गया : आईएमए

कोविड -19 टीकाकरण के दूसरे ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास पर सीनियर हेल्थ एक्सपर्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

10. पाक में अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में करगिल में विरोध प्रदर्शन

कड़ाके की ठंड के बावजूद करगिल में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के माछ इलाके में हजारा शिया समुदाय के 11 सदस्यों की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र : भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.

2. किसानों के साथ मध्यस्थता पर बोले तोमर, सरकार की ओर से पहल नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कानूनों में किसानों की आपत्तियों को लेकर आज चर्चा होती रही, लेकिन आज कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि लंबी चर्चा के बाद भी किसानों की तरफ से कानून रद्द किए जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प पेश नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से 15 जनवरी को अगली वार्ता की तारीख तय की गई है.

3. जानें क्यों छलावा है आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई

पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को 15 वर्षों की सजा सुनाई है. इसके अलावा मसूद अजहर के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पाकिस्तान द्वारा की जा रही यह कार्रवाई दिखावा मात्र है.

4. कोरोना टीके पर पीएम मोदी की बैठक आज, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

भारत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकों के प्रयोग पर मंथन किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक.

5. किसानों को 'तारीख पे तारीख' देना सरकार की रणनीति: राहुल

किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत विफल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तारीख पर तारीख देनी ही सरकार की रणनीति है.

6. एयर इंडिया की महिला पायलट रचेंगी इतिहास, सबसे लंबे हवाई मार्ग पर भरेंगी उड़ान

एयर इंडिया की महिला कप्तान जोया अग्रवाल ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि मेरी टीम में सभी अनुभवी कैप्टन हैं. जोया अपनी टीम के साथ 9 जनवरी को इतिहास रचने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

7. कोरोना टीकों के परिवहन के लिए डीजीसीए की गाइडलाइंस जारी, पढ़ें खबर

कोरोना टीकों के परिवहन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. बता दें, इन गाइडलाइंस को पालन करना आवश्यक है. वहीं, एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस भी वैक्‍सीन ट्रांसपोर्टेशन की तैयारी में जुटी हैं.

8. नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष (90) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घोष के निधन पर शोक जताया है.

9. कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन कमियों को दूर करने के लिए किया गया : आईएमए

कोविड -19 टीकाकरण के दूसरे ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास पर सीनियर हेल्थ एक्सपर्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

10. पाक में अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में करगिल में विरोध प्रदर्शन

कड़ाके की ठंड के बावजूद करगिल में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के माछ इलाके में हजारा शिया समुदाय के 11 सदस्यों की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.