ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - ममता का चौंकाने वाला बयान

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ममता का चौंकाने वाला बयान- भाजपा की बैठकों में खलल डालने भेजेंगी लोगों को

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कुछ लोगों को भाजपा और सीपीएम की बैठकों में व्यवधान पैदा करने के लिए भेजेंगी.

2. इंटरनेट पर पूर्ण प्रभुत्व चाहता है चीन, मंसूबों पर पानी फेरेगा भारत !

चीन तेजी से वेब पर एक पूर्ण प्रभुत्व जमाने की ओर बढ़ रहा है. कई साइबर विशेषज्ञ व्यवस्थित तरीके से इंटरनेट पर नियंत्रण करने की चीन की रणनीति से चिंतित हैं, लेकिन चीन के इस दुर्भावनापूर्ण मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारत तैयार है.

3. चार बार चुने गए विधायक, पर नहीं है खुद का आशियाना

आंध्र प्रदेश के निदुमोलु विधानसभा से चार बार विधायक रहे 80 वर्षीय पटुरी रमैया के पास अपना मकान नहीं है. वे नेल्लोर जिले के जमलापालम के रहने वाले हैं. रमैया 1958 से कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं. वे 1964 से सीपीएम के विभिन्न आंदोलनों में शामिल रहे हैं और कई बार जेल जा चुके हैं.

4. भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है.

5. एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

भारतीय सैनिकों का एक दल एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने अगले कुछ दिन में रूस के लिए रवाना होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस दल करीब 100 भारतीय सैनिक होंगे. रूस द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली के पहले बैच की आपूर्ति जून के बाद किए जाने की उम्मीद है.

6. राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- त्रासदी को नजरअंदाज कर रही सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों और चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीनों कानून खेती को नष्ट करने के लिए बनाए गए हैं. वहीं चीन के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया तो वह फायदा उठा सकता है.

7. भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के निर्माण की खबर आधारहीन : रक्षा प्रवक्ता

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडेय ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि जिस समाचार को प्रसारित किया गया था, वह पूरी तरह निराधार था और यह सच नहीं है. पांडेय ने कहा कि वे मानचित्रों में भारतीय क्षेत्र के अंदर दिखते हैं, क्योंकि हम अपने मानचित्रों में उन क्षेत्रों का दावा करते हैं.

8. प्रदूषित नदियों को साफ रखने के लिए जरूरी सख्त कानून

नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. नदियों को साफ रखने के लिए न्यायालय में एक याचिका दायर हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने यमुना नदी में प्रदूषण के बारे में स्वत: संज्ञान लिया है.

9. अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन - स्वास्थ्य मंत्रालय

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजेश भूषण ने कहा कि हमने हाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है, इसमें जल्दी ही तेजी आएगी.

10. रेलवे रिश्वत मामला : दिल्ली के होटल से 2.04 करोड़ रुपये नकद बरामद

सीबीआई ने रेलवे रिश्वत मामले में दिल्ली के एक होटल से 2.04 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. यह नकदी एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा छिपा कर रखी गई थी, जिन पर उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ममता का चौंकाने वाला बयान- भाजपा की बैठकों में खलल डालने भेजेंगी लोगों को

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कुछ लोगों को भाजपा और सीपीएम की बैठकों में व्यवधान पैदा करने के लिए भेजेंगी.

2. इंटरनेट पर पूर्ण प्रभुत्व चाहता है चीन, मंसूबों पर पानी फेरेगा भारत !

चीन तेजी से वेब पर एक पूर्ण प्रभुत्व जमाने की ओर बढ़ रहा है. कई साइबर विशेषज्ञ व्यवस्थित तरीके से इंटरनेट पर नियंत्रण करने की चीन की रणनीति से चिंतित हैं, लेकिन चीन के इस दुर्भावनापूर्ण मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारत तैयार है.

3. चार बार चुने गए विधायक, पर नहीं है खुद का आशियाना

आंध्र प्रदेश के निदुमोलु विधानसभा से चार बार विधायक रहे 80 वर्षीय पटुरी रमैया के पास अपना मकान नहीं है. वे नेल्लोर जिले के जमलापालम के रहने वाले हैं. रमैया 1958 से कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं. वे 1964 से सीपीएम के विभिन्न आंदोलनों में शामिल रहे हैं और कई बार जेल जा चुके हैं.

4. भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है.

5. एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

भारतीय सैनिकों का एक दल एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने अगले कुछ दिन में रूस के लिए रवाना होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस दल करीब 100 भारतीय सैनिक होंगे. रूस द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली के पहले बैच की आपूर्ति जून के बाद किए जाने की उम्मीद है.

6. राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- त्रासदी को नजरअंदाज कर रही सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों और चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीनों कानून खेती को नष्ट करने के लिए बनाए गए हैं. वहीं चीन के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया तो वह फायदा उठा सकता है.

7. भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के निर्माण की खबर आधारहीन : रक्षा प्रवक्ता

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडेय ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि जिस समाचार को प्रसारित किया गया था, वह पूरी तरह निराधार था और यह सच नहीं है. पांडेय ने कहा कि वे मानचित्रों में भारतीय क्षेत्र के अंदर दिखते हैं, क्योंकि हम अपने मानचित्रों में उन क्षेत्रों का दावा करते हैं.

8. प्रदूषित नदियों को साफ रखने के लिए जरूरी सख्त कानून

नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. नदियों को साफ रखने के लिए न्यायालय में एक याचिका दायर हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने यमुना नदी में प्रदूषण के बारे में स्वत: संज्ञान लिया है.

9. अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन - स्वास्थ्य मंत्रालय

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अबतक 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजेश भूषण ने कहा कि हमने हाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है, इसमें जल्दी ही तेजी आएगी.

10. रेलवे रिश्वत मामला : दिल्ली के होटल से 2.04 करोड़ रुपये नकद बरामद

सीबीआई ने रेलवे रिश्वत मामले में दिल्ली के एक होटल से 2.04 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. यह नकदी एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा छिपा कर रखी गई थी, जिन पर उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.