ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - डीए हाईक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 PM
top 10 news at 9 PM
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:18 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. DA Increase : केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परिधान/वस्त्रों और मेड-अप के निर्यात पर राज्य और केंद्रीय करों और लेवी (आरओएससीटीएल) की छूट जारी रखने को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इस कदम से वैश्विक बाजारों में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और पेंशनभोगी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. यह 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा.

2. कांग्रेस ने की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया की अगुवाई में बनी रणनीति

कांग्रेस पार्टी ने संसद के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज सोनिया गांधी ने सरकार को घेरने की रणनीति की समीक्षा की.

3. ममता ने तनावपूर्ण संबंधों के बीच धनखड़ से मुलाकात की

पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को मुलाकात की और राज्य से जुड़े अनेक विषयों पर एक घंटे तक चर्चा की.

4. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शुभेंदु, ममता की याचिका प. बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की अपील

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर कराए गए विधानसभा चुनाव-2021 के मामले में ममता बनर्जी की याचिका को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की अपील की है.

5. एलएसी मुद्दा : चीन को भारत की दो टूक, यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Foreign Minister of China Wang Yi) के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जो एक घंटे तक चली. दोनों नेताओं ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर वर्तमान स्थिति और भारत-चीन संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

6. संसदीय समिति की बैठक राहुल, 'चीनी आक्रमकता' पर चर्चा की मांग

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होना है. 13 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बैठकें होंगी. सरकार कई विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा संबंधी संसदीय समिति में चीन के आक्रामक रवैये पर चर्चा की मांग की है. उन्होंने आज समिति से वॉकआउट भी किया.

7. फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मैहर देवी चौकी अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित महिला अपने घर से 28 जून को बाजार के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह अपने घर वापस नहीं पहुंची. परिजनों ने उसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से युवती को उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद कर लिया.

8. शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची सीआईडी, अंगरक्षक की मौत का है मामला

पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पूर्व अंगरक्षक की मौत के मामले में बुधवार को राज्य के आपराधिक जांच विभाग (CID) की चार सदस्यीय टीम उनके आवास पर पहुंची.

9. कल उठेगा 'क्योटो' जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को खास तरीके से सजाया जा रहा है. पूरे रुद्राक्ष परिसर में इंडो जापानी शैली की झलक दिखाई देगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिनका वह वहां उद्घाटन करेंगे. कल उठेगा क्योटो जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार, बनारस को मिलेगा 1500 करोड़ की सौगात

10. केंद्र ने पद्म पुरस्कारों के लिए विशिष्ट व्यक्तियों के नामों की सिफारिश का आग्रह किया

केंद्र ने बुधवार को कहा कि वह पद्म पुरस्कारों ( Padma awards) को 'जन पद्म' (People's Padma) में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों से प्रतिष्ठित सम्मान के लिए सिफारिशें और स्व-नामांकन करने को कहा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Home Ministry) ने एक बयान में कहा कि गणतंत्र दिवस, 2022 की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए ऑनलाइन नामांकन या अनुशंसाएं जारी हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. DA Increase : केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परिधान/वस्त्रों और मेड-अप के निर्यात पर राज्य और केंद्रीय करों और लेवी (आरओएससीटीएल) की छूट जारी रखने को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इस कदम से वैश्विक बाजारों में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और पेंशनभोगी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. यह 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा.

2. कांग्रेस ने की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया की अगुवाई में बनी रणनीति

कांग्रेस पार्टी ने संसद के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज सोनिया गांधी ने सरकार को घेरने की रणनीति की समीक्षा की.

3. ममता ने तनावपूर्ण संबंधों के बीच धनखड़ से मुलाकात की

पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को मुलाकात की और राज्य से जुड़े अनेक विषयों पर एक घंटे तक चर्चा की.

4. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शुभेंदु, ममता की याचिका प. बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की अपील

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर कराए गए विधानसभा चुनाव-2021 के मामले में ममता बनर्जी की याचिका को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की अपील की है.

5. एलएसी मुद्दा : चीन को भारत की दो टूक, यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Foreign Minister of China Wang Yi) के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जो एक घंटे तक चली. दोनों नेताओं ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर वर्तमान स्थिति और भारत-चीन संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

6. संसदीय समिति की बैठक राहुल, 'चीनी आक्रमकता' पर चर्चा की मांग

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होना है. 13 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बैठकें होंगी. सरकार कई विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा संबंधी संसदीय समिति में चीन के आक्रामक रवैये पर चर्चा की मांग की है. उन्होंने आज समिति से वॉकआउट भी किया.

7. फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मैहर देवी चौकी अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित महिला अपने घर से 28 जून को बाजार के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह अपने घर वापस नहीं पहुंची. परिजनों ने उसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से युवती को उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद कर लिया.

8. शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची सीआईडी, अंगरक्षक की मौत का है मामला

पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पूर्व अंगरक्षक की मौत के मामले में बुधवार को राज्य के आपराधिक जांच विभाग (CID) की चार सदस्यीय टीम उनके आवास पर पहुंची.

9. कल उठेगा 'क्योटो' जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को खास तरीके से सजाया जा रहा है. पूरे रुद्राक्ष परिसर में इंडो जापानी शैली की झलक दिखाई देगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिनका वह वहां उद्घाटन करेंगे. कल उठेगा क्योटो जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार, बनारस को मिलेगा 1500 करोड़ की सौगात

10. केंद्र ने पद्म पुरस्कारों के लिए विशिष्ट व्यक्तियों के नामों की सिफारिश का आग्रह किया

केंद्र ने बुधवार को कहा कि वह पद्म पुरस्कारों ( Padma awards) को 'जन पद्म' (People's Padma) में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों से प्रतिष्ठित सम्मान के लिए सिफारिशें और स्व-नामांकन करने को कहा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Home Ministry) ने एक बयान में कहा कि गणतंत्र दिवस, 2022 की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए ऑनलाइन नामांकन या अनुशंसाएं जारी हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.