ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - tomar on farmer agitation

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:45 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

कोविशील्ड' एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन है. विशेषज्ञ पैनल ने इसके आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दे दी है.

2. कृषि मंत्री को उम्मीद, 4 जनवरी की बैठक से मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगली बैठक चार जनवरी को होगी. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक की सभी बैठकें लगभग बेनतीजा रही हैं. कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

3. राजस्थान : नागौर में 53 मोरों की मौत, कई घायल

राजस्थान के नागौर जिले के कालवा ग्राम पंचायत में 53 मृत मोरों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मोरों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

4. ममता को एक और झटका, शुभेंदु के भाई सौमेन्दु भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. इसी ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. अब हाल में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेन्दु ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है. सौमेन्दु के अलावा कई टीएमसी कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

5. मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त किसान मोर्चा

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा पंजाब में भाजपा नेताओं पर फूटा. नए साल के पहले दिन किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे दी है. इसकी शुरुआत हो भी गई है, जिसका उदाहरण पंजाब में शुक्रवार को देखने को मिला.

6. पीएमसी बैंक स्कैम : संजय राउत के करीबी से जुड़ी 72 करोड़ की संपत्ति ईडी ने अटैच की

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 72 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह संपत्ति प्रवीण राउत की बताई जा रही है.

7. 58 साल बाद आईटीबीपी को दिल्ली में मुख्यालय बनाने के लिए मिली जमीन

अर्धसैनिक बल आईटीबीपी का जल्द दिल्ली में अपना मुख्यालय होगा. करीब छह दशक के लंबे इंतजार के बाद आईटीबीपी को दिल्ली में अपना मुख्यालय बनाने के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है. दो साल में नए आईटीबीपी मुख्यालय भवन का निर्माण होने की उम्मीद है.

8. कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी राज्यों में कल से होगी शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में कोविड वैक्सिनेशन के ड्राई रन को ऐसे जिलों में भी अंजाम दिया जाएगा जहां पहुंच आसान नहीं है तथा जहां साजो-सामान संबंधी सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था नहीं है.

9. भारत 8वीं बार बना UNSC का अस्थाई सदस्य, आज से शुरू हुआ कायर्काल

नववर्ष के अवसर पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में दो साल के कार्यकाल की शुरुआत की. भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है.

10. चीन में फंसे 39 नाविकों के मुद्दे को तत्परता से उठा रहा है भारत : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों और उन पर सवार चालक दल के 39 भारतीय सदस्यों के मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए भारतीय उच्चायोग चीनी प्रशासन के साथ लगातार सम्पर्क में है. बयान में कहा गया है कि भारत के राजदूत ने व्यक्तिगत तौर पर चीन के विदेश उपमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

कोविशील्ड' एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन है. विशेषज्ञ पैनल ने इसके आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दे दी है.

2. कृषि मंत्री को उम्मीद, 4 जनवरी की बैठक से मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगली बैठक चार जनवरी को होगी. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक की सभी बैठकें लगभग बेनतीजा रही हैं. कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

3. राजस्थान : नागौर में 53 मोरों की मौत, कई घायल

राजस्थान के नागौर जिले के कालवा ग्राम पंचायत में 53 मृत मोरों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मोरों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

4. ममता को एक और झटका, शुभेंदु के भाई सौमेन्दु भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. इसी ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. अब हाल में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेन्दु ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है. सौमेन्दु के अलावा कई टीएमसी कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

5. मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त किसान मोर्चा

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा पंजाब में भाजपा नेताओं पर फूटा. नए साल के पहले दिन किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे दी है. इसकी शुरुआत हो भी गई है, जिसका उदाहरण पंजाब में शुक्रवार को देखने को मिला.

6. पीएमसी बैंक स्कैम : संजय राउत के करीबी से जुड़ी 72 करोड़ की संपत्ति ईडी ने अटैच की

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 72 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह संपत्ति प्रवीण राउत की बताई जा रही है.

7. 58 साल बाद आईटीबीपी को दिल्ली में मुख्यालय बनाने के लिए मिली जमीन

अर्धसैनिक बल आईटीबीपी का जल्द दिल्ली में अपना मुख्यालय होगा. करीब छह दशक के लंबे इंतजार के बाद आईटीबीपी को दिल्ली में अपना मुख्यालय बनाने के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है. दो साल में नए आईटीबीपी मुख्यालय भवन का निर्माण होने की उम्मीद है.

8. कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी राज्यों में कल से होगी शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में कोविड वैक्सिनेशन के ड्राई रन को ऐसे जिलों में भी अंजाम दिया जाएगा जहां पहुंच आसान नहीं है तथा जहां साजो-सामान संबंधी सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था नहीं है.

9. भारत 8वीं बार बना UNSC का अस्थाई सदस्य, आज से शुरू हुआ कायर्काल

नववर्ष के अवसर पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में दो साल के कार्यकाल की शुरुआत की. भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है.

10. चीन में फंसे 39 नाविकों के मुद्दे को तत्परता से उठा रहा है भारत : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों और उन पर सवार चालक दल के 39 भारतीय सदस्यों के मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए भारतीय उच्चायोग चीनी प्रशासन के साथ लगातार सम्पर्क में है. बयान में कहा गया है कि भारत के राजदूत ने व्यक्तिगत तौर पर चीन के विदेश उपमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.