ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे मोदी, शाह और नड्डा मौजूद

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी सिलसिले में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में मोदी पहुंच चुके हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

2. एक और नरेन' में दिखेगा स्वामी विवेकानंद का दर्शन और नरेंद्र मोदी का सफरनामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म 'एक और नरेन' का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म 'एक और नरेन' की कहानी में दो किस्से होंगे.

3. अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में हुई पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया. आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी.

4. केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

केरल में भाजपा ने ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. केरल विधानसभा की 140 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

5. रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

करीब चार महीने पहले एक लोकप्रिय ऊर्जा अनुसंधान और परामर्श संगठन-वुड मैकेंजी ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत खाना पकाने के गैस (एलपीजी) की खपत में चीन को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, सरकारें सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करतीं. लेकिन यह सच है कि भारत ने ईंधन पर लगाए करों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन करों की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती दिख रही है.

6. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 'वोट की चोट' देने पर आमादा किसान नेता

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत आयोजित करने का एक कार्यक्रम तय किया है. लगातार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में महापंचायत आयोजित किए जा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा.

7. आभासी शिखर सम्मेलन : स्वीडेन के प्रधानमंत्री संग शुक्रवार को पीएम मोदी करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ शुक्रवार को आभासी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में फर्स्ट इंडिया नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए स्टॉकहोम का दौरा किया था.

8. महाराष्ट्र : ऑटो रिक्शा ड्राइवर के घर पहुंचा 56 हजार रुपये का बिजली बिल

बिजली कंपनियों द्वारा ज्यादा बिल की शिकायत कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह तब और भयावह हो जाता है जब उपभोक्ता कमजोर आर्थिक तबके से हो. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले से आया है. जहां ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 56 हजार रुपये का बिजली बिल कंपनी ने थमा दिया है. ऑटो चालक अपने परिवार का पेट पाले या बिजली का बिल भरे. यह सवाल उसे और पूरे परिवार को सता रहा है.

9. प. बंगाल : उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग, टीएमसी सांसद ने लिखा पत्र

राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा चुनाव प्रभारी सुदीप जैन को पद से हटाने की मांग की है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में पहली बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इसे लेकर तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी भी सवाल खड़े कर चुकी हैं.

10. प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ

ईटीवी भारत से बात करते हुए राजनीतिक विश्लेषक सुरेश बाफना ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा निश्चित रूप से चिंताजनक है और यह आगामी विधानसभा चुनावों के प्रत्येक प्रतिभागी की चिंता होनी चाहिए. लेकिन लगता है कि इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में पार्टियां गंभीर नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और अधिक हिंसा होगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे मोदी, शाह और नड्डा मौजूद

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी सिलसिले में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में मोदी पहुंच चुके हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

2. एक और नरेन' में दिखेगा स्वामी विवेकानंद का दर्शन और नरेंद्र मोदी का सफरनामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म 'एक और नरेन' का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म 'एक और नरेन' की कहानी में दो किस्से होंगे.

3. अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में हुई पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया. आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी.

4. केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

केरल में भाजपा ने ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. केरल विधानसभा की 140 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

5. रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

करीब चार महीने पहले एक लोकप्रिय ऊर्जा अनुसंधान और परामर्श संगठन-वुड मैकेंजी ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत खाना पकाने के गैस (एलपीजी) की खपत में चीन को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, सरकारें सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करतीं. लेकिन यह सच है कि भारत ने ईंधन पर लगाए करों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन करों की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती दिख रही है.

6. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 'वोट की चोट' देने पर आमादा किसान नेता

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत आयोजित करने का एक कार्यक्रम तय किया है. लगातार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में महापंचायत आयोजित किए जा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा.

7. आभासी शिखर सम्मेलन : स्वीडेन के प्रधानमंत्री संग शुक्रवार को पीएम मोदी करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ शुक्रवार को आभासी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में फर्स्ट इंडिया नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए स्टॉकहोम का दौरा किया था.

8. महाराष्ट्र : ऑटो रिक्शा ड्राइवर के घर पहुंचा 56 हजार रुपये का बिजली बिल

बिजली कंपनियों द्वारा ज्यादा बिल की शिकायत कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह तब और भयावह हो जाता है जब उपभोक्ता कमजोर आर्थिक तबके से हो. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले से आया है. जहां ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 56 हजार रुपये का बिजली बिल कंपनी ने थमा दिया है. ऑटो चालक अपने परिवार का पेट पाले या बिजली का बिल भरे. यह सवाल उसे और पूरे परिवार को सता रहा है.

9. प. बंगाल : उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग, टीएमसी सांसद ने लिखा पत्र

राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा चुनाव प्रभारी सुदीप जैन को पद से हटाने की मांग की है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में पहली बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इसे लेकर तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी भी सवाल खड़े कर चुकी हैं.

10. प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ

ईटीवी भारत से बात करते हुए राजनीतिक विश्लेषक सुरेश बाफना ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा निश्चित रूप से चिंताजनक है और यह आगामी विधानसभा चुनावों के प्रत्येक प्रतिभागी की चिंता होनी चाहिए. लेकिन लगता है कि इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में पार्टियां गंभीर नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और अधिक हिंसा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.