हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं
1. चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे मोदी, शाह और नड्डा मौजूद
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी सिलसिले में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में मोदी पहुंच चुके हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.
2. एक और नरेन' में दिखेगा स्वामी विवेकानंद का दर्शन और नरेंद्र मोदी का सफरनामा
3. अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में हुई पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप जब्त
4. केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
5. रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग
करीब चार महीने पहले एक लोकप्रिय ऊर्जा अनुसंधान और परामर्श संगठन-वुड मैकेंजी ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत खाना पकाने के गैस (एलपीजी) की खपत में चीन को पीछे छोड़ देगा. हालांकि, सरकारें सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करतीं. लेकिन यह सच है कि भारत ने ईंधन पर लगाए करों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन करों की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती दिख रही है.
6. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 'वोट की चोट' देने पर आमादा किसान नेता
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत आयोजित करने का एक कार्यक्रम तय किया है. लगातार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में महापंचायत आयोजित किए जा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा.
7. आभासी शिखर सम्मेलन : स्वीडेन के प्रधानमंत्री संग शुक्रवार को पीएम मोदी करेंगे चर्चा
8. महाराष्ट्र : ऑटो रिक्शा ड्राइवर के घर पहुंचा 56 हजार रुपये का बिजली बिल
9. प. बंगाल : उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग, टीएमसी सांसद ने लिखा पत्र
10. प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ