ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - दर्जनों लावारिस लाशें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर जिले के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. 'ईटीवी भारत' की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ये लाशें कहां से आईं, इसके बारे में पता किया जा रहा है.

2- कोरोना तो उनको भी हो रहा जिनके पास इंटरनेट नहीं : राहुल

अपने ट्वीट में राहुल ने विदेशों से मिलने वाली मदद का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती…

3- हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ

हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

4- कोरोना संकट से उबरने तक नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सर्वसम्मति से फैसला : सूत्र

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला है कि कोरोना संकट से उबरने तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

5- कतर और कुवैत से ऑक्सीजन लेकर भारत पहुंचा आईएनएस कोलकाता

कतर और कुवैत से आईएनएस कोलकाता दो 54 मेट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे कंटेनर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचा.

6- अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कोविड19 संकट पर विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर कोविड19 संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया.

7- पश्चिम बंगाल की दिगंतिका द्वारा आविष्कार किए गए मास्क को गूगल म्यूजियम में मिली जगह

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के मेमारी इलाके की दिगंतिका बोस द्वारा आविष्कार किए गए क्रिटिकल डिटेरेंट मास्क 2020 को गूगल आर्ट्स एंड कल्चर म्यूजियम में जगह मिली है. इस अवसर पर दिगंतिका का कहना है कि इस उपलब्धि ने मुझे आगे भी इस तरह की पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

8- वैक्सीन व ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे केजरीवाल : बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि वह 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर देने जा रहे हैं. इसमें करीब 1400 करोड़ खर्च होंगे. लेकिन उनका वादा झूठा था.

9- भविष्य में आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं चाहते बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने साफ किया है कि भविष्य में वह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते. उन्होंने वाम मोर्चा पर भी ठीकरा फोड़ा.

10- जानिए कहां और किसने स्पीकर को बताया धरती का बोझ

टीकाकरण स्थल पर पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने खरी खोटी सुनाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर जिले के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. 'ईटीवी भारत' की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ये लाशें कहां से आईं, इसके बारे में पता किया जा रहा है.

2- कोरोना तो उनको भी हो रहा जिनके पास इंटरनेट नहीं : राहुल

अपने ट्वीट में राहुल ने विदेशों से मिलने वाली मदद का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती…

3- हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ

हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

4- कोरोना संकट से उबरने तक नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सर्वसम्मति से फैसला : सूत्र

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला है कि कोरोना संकट से उबरने तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

5- कतर और कुवैत से ऑक्सीजन लेकर भारत पहुंचा आईएनएस कोलकाता

कतर और कुवैत से आईएनएस कोलकाता दो 54 मेट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे कंटेनर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचा.

6- अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कोविड19 संकट पर विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर कोविड19 संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया.

7- पश्चिम बंगाल की दिगंतिका द्वारा आविष्कार किए गए मास्क को गूगल म्यूजियम में मिली जगह

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के मेमारी इलाके की दिगंतिका बोस द्वारा आविष्कार किए गए क्रिटिकल डिटेरेंट मास्क 2020 को गूगल आर्ट्स एंड कल्चर म्यूजियम में जगह मिली है. इस अवसर पर दिगंतिका का कहना है कि इस उपलब्धि ने मुझे आगे भी इस तरह की पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

8- वैक्सीन व ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे केजरीवाल : बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि वह 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर देने जा रहे हैं. इसमें करीब 1400 करोड़ खर्च होंगे. लेकिन उनका वादा झूठा था.

9- भविष्य में आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं चाहते बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने साफ किया है कि भविष्य में वह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते. उन्होंने वाम मोर्चा पर भी ठीकरा फोड़ा.

10- जानिए कहां और किसने स्पीकर को बताया धरती का बोझ

टीकाकरण स्थल पर पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने खरी खोटी सुनाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.