ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

2- प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश

देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

3- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की.

4- मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

5- NMCH पटना में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अधीक्षक ने लगाई मदद की गुहार

बिहार के बड़े अस्पताल में शामिल NMCH में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. ऑक्सीजन कम होने से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.

6- 'मन की बात' पर ममता का तंज, कहा- कोविड संकट को संभाल नहीं सकते हैं और बात करते हैं...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी उन लोगों के कहने पर चल रहा है जो टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए हैं.

7- मध्य प्रदेशः भोपाल रेलवे स्टेशन पर 292 बेड वाले 20 आइसोलेशन कोच तैयार

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल की ओर से 20 कोचों को आइसोलेशन कक्ष में तब्दील किया गया है. इन आइसोलेशन कक्षों में 292 बेड की व्यवस्था करायी गई है. यहां मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अन्य संसाधनों की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी गई हैं.

8- ऑक्सीजन एक्सप्रेस 70 टन ऑक्सीजन लेकर सोमवार रात दिल्ली पहुंचेगी : रेलवे

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस चार टैंकरों में 70 टन ऑक्सीजन भरकर राष्ट्रीय राजधानी के लिए आज रात रवाना होगी. यह एक्सप्रेस रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील वर्क से ऑक्सीजन लेकर दिल्ली छावनी सोमवार रात को पहुंचेगी.

9- शिक्षक दंपती का कोरोना डांस : राह में आए कोरोना वायरस तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें...

दिनभर कोरोना की दहशत और कई दिनों से हो रहे तनाव के बीच उज्जैन के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल पति शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके और अंग्रेजी की शिक्षिका पत्नी हेमा व्यास ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से आम लोगों के बीच खुशनुमा माहौल बनाने की कोशिश की है. दरअसल, उज्जैन के कवि अशोक भाटी ने कोरोना गीत लिखा है. यह गीत अमिताभ बच्चन के गाने 'जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है...' से प्रेरित है. ये पूरा गाना और नृत्य शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके ने यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

10- मध्य प्रदेशः रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भरकर बेचने वाले 2 गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार जारी है. इस बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

2- प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश

देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

3- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की.

4- मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

5- NMCH पटना में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अधीक्षक ने लगाई मदद की गुहार

बिहार के बड़े अस्पताल में शामिल NMCH में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. ऑक्सीजन कम होने से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.

6- 'मन की बात' पर ममता का तंज, कहा- कोविड संकट को संभाल नहीं सकते हैं और बात करते हैं...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी उन लोगों के कहने पर चल रहा है जो टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए हैं.

7- मध्य प्रदेशः भोपाल रेलवे स्टेशन पर 292 बेड वाले 20 आइसोलेशन कोच तैयार

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल की ओर से 20 कोचों को आइसोलेशन कक्ष में तब्दील किया गया है. इन आइसोलेशन कक्षों में 292 बेड की व्यवस्था करायी गई है. यहां मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अन्य संसाधनों की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी गई हैं.

8- ऑक्सीजन एक्सप्रेस 70 टन ऑक्सीजन लेकर सोमवार रात दिल्ली पहुंचेगी : रेलवे

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस चार टैंकरों में 70 टन ऑक्सीजन भरकर राष्ट्रीय राजधानी के लिए आज रात रवाना होगी. यह एक्सप्रेस रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील वर्क से ऑक्सीजन लेकर दिल्ली छावनी सोमवार रात को पहुंचेगी.

9- शिक्षक दंपती का कोरोना डांस : राह में आए कोरोना वायरस तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें...

दिनभर कोरोना की दहशत और कई दिनों से हो रहे तनाव के बीच उज्जैन के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल पति शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके और अंग्रेजी की शिक्षिका पत्नी हेमा व्यास ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से आम लोगों के बीच खुशनुमा माहौल बनाने की कोशिश की है. दरअसल, उज्जैन के कवि अशोक भाटी ने कोरोना गीत लिखा है. यह गीत अमिताभ बच्चन के गाने 'जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है...' से प्रेरित है. ये पूरा गाना और नृत्य शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके ने यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

10- मध्य प्रदेशः रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भरकर बेचने वाले 2 गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार जारी है. इस बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.