हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 पीएम बोले- कुछ लोग अपनी मूर्तियां बनवाते हैं, हमारी विरासत देश की धरोहर
पीएम बोले- कुछ लोग अपनी मूर्तियां बनवाते हैं, हमारी विरासत देश की धरोहर
2. विरोध के पांचवें दिन बोला संयुक्त किसान मोर्चा- पीएम को सुनाने आए हैं 'मन की बात'
किसान बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के राज्य उपप्रधान मास्टर शेर सिंह ने कहा कि आज किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली और बॉर्डर पर धरना देने पर मजबूर हैं. सभी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ये कानून किसानों के विरोधी हैं. केंद्र सरकार ये कानून किसानों पर थोपने का काम कर रही है.
3. कृषि कानून पर बोले पीएम, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम किया
केंद्र की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध का आज पांचवां दिन है. किसानों के असंतोष और कृषि कानूनों के विरोध को लेकर पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. उन्होंने विरोध करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब भ्रम फैलाने का एक नया ट्रेंड चला है.
4. अराजक तत्वों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती, गुस्से में कांग्रेसी
वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर बने राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है. आशंका जतायी जा रही है कि अराजक तत्वों ने गलत मंशा से इस तरह की हरकत की है.
5. भारत ने कोरोना संक्रमित 50 वैज्ञानिकों को किर्गिस्तान से किया एयरलिफ्ट
भारतीय वायुसेना ने नवंबर की शुरुआत में किर्गिस्तान से कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों को आपातकालीन मिशन के जरिए वापस लाया गया था. इस मिशन ने किर्गिस्तान के साथ भारत के करीबी रक्षा संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया है.
6. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह लोक सभा के महासचिव नियुक्त
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा महासचिव नियुक्त किया है. वह स्नेहलता श्रीवास्तव की जगह लेंगे. उनके पास केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के साथ काम करने का अनुभव है.
7. रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक समाप्त, फैसले का इंतजार
रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक खत्म हो चुकी है. अब सबको फैसले का इंतजार है. क्या रजनीकांत किसी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे, या नहीं, अभी तक सिर्फ अकटलें लगाई जा रहीं हैं. अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वे जल्द ही अपने फैसले से सबको अवगत करवाएंगे.
8. दिलीप घोष का टीएमसी पर पलटवार, कहा- जैसे को तैसा फल मिलेगा
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दिलीप घोष को गुंडा कहने पर भाजपा नेता ने कहा है कि अगर लोगों के पक्ष में होने का मतलब गुंडा होना होता है, तो भाजपा यह करती रहेगी.
9. सरकार के 'एक राष्ट्र एक बाजार' के दावे पर किसानों ने उठाए सवाल
केंद्र सरकार कहती है कि नये कानून से किसानों को देश में कहीं भी अपने उत्पाद बेचने की आजादी मिली है, जबकि नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों की मानें तो पहले भी एक राज्य से दूसरे राज्य में कृषि उत्पाद ले जाने के लिए किसानों पर कोई प्रतिबंध नहीं था.
10. 'पैन्डेमिक' रहा साल 2020 का सबसे प्रचलित शब्द
कोरोना वायरस प्रकोप के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी (पैन्डेमिक) घोषित किया था, जिसके बाद पैन्डेमिक शब्द सबसे अधिक सर्च किया जाने लगा. मरियम-वेबस्टर ने सोमवार को पैन्डेमिक को 2020 का सबसे प्रचलित शब्द घोषित किया है.