ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर पिछले आठ दिनों से गतिरोध बना हुआ है. किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की है. इसी बीच ममता बनर्जी ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

2. एलएसी पर हर चुनौती से निपटने को तैयार है भारतीय नौसेना : एडमिरल करमबीर सिंह

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना चीन समेत नौसैन्य क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों से अवगत है और उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

3. किसान प्रदर्शन: तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान

किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है. गृहमंत्री अमित अमित शाह को फोन पर जानकारी दी गई. इस संबंध में पीयूष गोयल ने अमित शाह को बैठक के दौरान दो बार फोन किया. बता दें कि यह बैठक करीब 5 घंटे से चल रही है. वहीं कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं.

4. पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की

नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.

5. तमिलनाडु : रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का एलान

रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में अपनी वापसी को लेकर लग रहीं तमाम अटकलों को भी खत्म कर दिया है. अभिनेता रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी लाएंगे और इस संबंध में 31 दिसंबर, 2020 को घोषणा की जाएगी. तमिलनाडु में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

6. इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, एम्स का दावा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है.

7. शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा

नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है.

8. 100 साल का हुआ विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के शताब्दी समारोह के अवसर पर यहां के पुराने छात्रों का कहना है कि सर सैयद अहमद खां के मिशन और दृष्टि को आगे ले जाने की जरूरत है.

9. यूपी में फिल्म सिटी पर सियासत, योगी के मुंबई दौरे से बढ़ी जुबानी जंग

एनसीपी के नेता नवाब मलिक और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में फिल्म सिटी को लेकर छिड़े घमासान पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

10. भारत और बांग्लादेश के बीच जल्द होगी डायरेक्टर-जनरल स्तर की सीमा वार्ता

इस महीने के आखिर में गुवाहाटी में भारत और बांग्लादेश के बीच डायरेक्टर-जनरल स्तर की सीमा वार्ता हो सकती है. यह पहली बार दिल्ली के बाहर आयोजित की जाएगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर पिछले आठ दिनों से गतिरोध बना हुआ है. किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की है. इसी बीच ममता बनर्जी ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

2. एलएसी पर हर चुनौती से निपटने को तैयार है भारतीय नौसेना : एडमिरल करमबीर सिंह

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना चीन समेत नौसैन्य क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों से अवगत है और उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

3. किसान प्रदर्शन: तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान

किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है. गृहमंत्री अमित अमित शाह को फोन पर जानकारी दी गई. इस संबंध में पीयूष गोयल ने अमित शाह को बैठक के दौरान दो बार फोन किया. बता दें कि यह बैठक करीब 5 घंटे से चल रही है. वहीं कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं.

4. पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की

नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.

5. तमिलनाडु : रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का एलान

रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में अपनी वापसी को लेकर लग रहीं तमाम अटकलों को भी खत्म कर दिया है. अभिनेता रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी लाएंगे और इस संबंध में 31 दिसंबर, 2020 को घोषणा की जाएगी. तमिलनाडु में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

6. इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, एम्स का दावा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है.

7. शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा

नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है.

8. 100 साल का हुआ विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के शताब्दी समारोह के अवसर पर यहां के पुराने छात्रों का कहना है कि सर सैयद अहमद खां के मिशन और दृष्टि को आगे ले जाने की जरूरत है.

9. यूपी में फिल्म सिटी पर सियासत, योगी के मुंबई दौरे से बढ़ी जुबानी जंग

एनसीपी के नेता नवाब मलिक और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में फिल्म सिटी को लेकर छिड़े घमासान पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

10. भारत और बांग्लादेश के बीच जल्द होगी डायरेक्टर-जनरल स्तर की सीमा वार्ता

इस महीने के आखिर में गुवाहाटी में भारत और बांग्लादेश के बीच डायरेक्टर-जनरल स्तर की सीमा वार्ता हो सकती है. यह पहली बार दिल्ली के बाहर आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.