ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान

कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चलने वाली 11वें दौर की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वह दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी. लेकिन किसान नेता अगर कानून रद्द करने पर अड़े रहेंगे, तो बातचीत जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.

2. सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आनंद शर्मा और अशोक गहलोत के बीच 'तकरार' की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद शर्मा पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के लिए आंतरिक चुनावों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कुछ और महत्वपूर्ण मामले हैं जिस पर हमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

3. तमिलनाडु में अमानवीयता की भेंट चढ़ा गजराज, देखें वीडियो

एक बेहद की अमानवीय कृत्य के बाद तमिलनाडु में हाथी के मरने की खबर सामने आई है. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को भगाने के लिए आग का प्रयोग करने के दौरान गजराज आग की चपेट में आ गए. हाथी को पीठ और कान पर गहरी चोटें लगी थीं.

4. छत्तीसगढ़ : धान खरीद पर कांग्रेस-भाजपा के बीच 'फूटा लावा'

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राज्य सरकार ने अब तक की गई खरीदी का आंकड़ा जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा के आंदोलन पर तंज कसा है. वहीं भाजपा धान खरीद मसले पर राज्य सरकार को घेरने में लगी है. ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है.

5. मध्य प्रदेश में शराबबंदी समय की मांग, न बने राजनीतिक एजेंडा : उमा भारती

मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग उठने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए, इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज से बात करेंगी.

6. जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नारेबाजी कर फेंके पत्थर

जम्मू के बठिंडी, सुंजवान क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. पत्थरबाजी की जिसमें पुलिस का वाहन और जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.

7. पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मिली जेड प्लस सुरक्षा

सरकार ने राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

8. गणतंत्र दिवस : राजपथ पर 32 झांकियों से दिखेगा मिनी इंडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी योजना

गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 32 झांकियां राजपथ पर नजर आएंगी. वहीं 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

9. भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली. बता दें नरेंद्र चंचल देवी गीतों और प्रसिद्ध भजनों के लिए जाने जाते थे. उनके निधन की खबर सुनते ही पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने शोक जताया.

10. छत्तीसगढ़ में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा मामला, युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है. बिलासपुर के उज्ज्वला गृह की युवतियों और महिलाओं ने संचालक पर यौन शोषण और छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवतियों का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया है. महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद सरकंडा पुलिस ने संचालक जीतेंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान

कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चलने वाली 11वें दौर की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वह दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी. लेकिन किसान नेता अगर कानून रद्द करने पर अड़े रहेंगे, तो बातचीत जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.

2. सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आनंद शर्मा और अशोक गहलोत के बीच 'तकरार' की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद शर्मा पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के लिए आंतरिक चुनावों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कुछ और महत्वपूर्ण मामले हैं जिस पर हमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

3. तमिलनाडु में अमानवीयता की भेंट चढ़ा गजराज, देखें वीडियो

एक बेहद की अमानवीय कृत्य के बाद तमिलनाडु में हाथी के मरने की खबर सामने आई है. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को भगाने के लिए आग का प्रयोग करने के दौरान गजराज आग की चपेट में आ गए. हाथी को पीठ और कान पर गहरी चोटें लगी थीं.

4. छत्तीसगढ़ : धान खरीद पर कांग्रेस-भाजपा के बीच 'फूटा लावा'

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राज्य सरकार ने अब तक की गई खरीदी का आंकड़ा जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा के आंदोलन पर तंज कसा है. वहीं भाजपा धान खरीद मसले पर राज्य सरकार को घेरने में लगी है. ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है.

5. मध्य प्रदेश में शराबबंदी समय की मांग, न बने राजनीतिक एजेंडा : उमा भारती

मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग उठने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए, इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज से बात करेंगी.

6. जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नारेबाजी कर फेंके पत्थर

जम्मू के बठिंडी, सुंजवान क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. पत्थरबाजी की जिसमें पुलिस का वाहन और जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.

7. पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मिली जेड प्लस सुरक्षा

सरकार ने राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

8. गणतंत्र दिवस : राजपथ पर 32 झांकियों से दिखेगा मिनी इंडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी योजना

गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 32 झांकियां राजपथ पर नजर आएंगी. वहीं 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

9. भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली. बता दें नरेंद्र चंचल देवी गीतों और प्रसिद्ध भजनों के लिए जाने जाते थे. उनके निधन की खबर सुनते ही पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने शोक जताया.

10. छत्तीसगढ़ में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा मामला, युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है. बिलासपुर के उज्ज्वला गृह की युवतियों और महिलाओं ने संचालक पर यौन शोषण और छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवतियों का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया है. महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद सरकंडा पुलिस ने संचालक जीतेंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.