ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - rakesh tikait

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कर्नाटक : मंत्री पद न मिलने पर भाजपा विधायक नाराज, बोले- येदियुरप्पा युग का होगा अंत

सीएम येदियुरप्पा द्वारा कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल न करने से भाजपा में नाराजगी बढ़ गई है. यह नाराजगी भीतर ही भीतर सुलग रही है. विजयपुरा शहर के विधायक बसनागौड़ा पाटिल यतनाल ने तो मकर संक्रांति से येदियरप्पा युग के अंत की चुनौती दे डाली है. कहा कि उत्तरायण से आपका (राजनीतिक) अंत शुरू हो जाएगा और कर्नाटक में पीएम मोदी के अधीन नया राजनीतिक सवेरा होगा. जानें कर्नाटक राजनीति में मची उथल-पुथल के बारे में...

2. कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाईं जाएंगी. इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. देश के कई राज्यों को वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. वहीं कई राज्यों को वैक्सीन की खेप पहुंचाई जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन का उचित हिस्सा मिले. इसके लिए सरकार ने एक निगरानी टीम बनाई है, जो टीकों के वितरण की निगरानी कर रही है.

3. जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संसद से पारित किए गए कानून संसद से ही खत्म किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कानूनों का विरोध कर रहे किसान वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन को हटाने की कोशिश करने पर एक हजार के आस-पास लोग मारे जाएंगे.

4. 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने लगभग 48,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दी है.

5. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बर्फ बनी वजह

श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल रनवे पर बर्फ जमी होने के कारण फ्लाइट के इंजन के ब्लेड खराब हो गए. हालांकि, यात्रियों को सकुशल दूसरी फ्लाइट के लिए रवाना कर दिया गया.

6. दिल्ली सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी

दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकेगा. इस दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा. छात्रों के स्कूल आने का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा, लेकिन इसको अटेंडेंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

7. किसान आंदोलन 49वां दिन : सिंघु बॉर्डर पर जलाईं गईं कृषि कानूनों की प्रतियां

दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि वह बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शनस्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे. वसंत की शुरुआत में अधिकतर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.

8. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की नाका पार्टी पर किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.

9. कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार: उमेश कट्टी समेत 7 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने सात नये विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई हैं, जिसके बाद सातों नये मंत्री येदियुरप्पा कैबिनेट में शामिल होंगे.

10. निवेदन करते समय राव की उम्र, स्वास्थ्य का ध्यान रखें : बंबई हाई कोर्ट

बंबई हाई कोर्ट ने एनआईए और महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वरवर राव की जमानत याचिका पर निवेदन करते समय उनकी उम्र और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कर्नाटक : मंत्री पद न मिलने पर भाजपा विधायक नाराज, बोले- येदियुरप्पा युग का होगा अंत

सीएम येदियुरप्पा द्वारा कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल न करने से भाजपा में नाराजगी बढ़ गई है. यह नाराजगी भीतर ही भीतर सुलग रही है. विजयपुरा शहर के विधायक बसनागौड़ा पाटिल यतनाल ने तो मकर संक्रांति से येदियरप्पा युग के अंत की चुनौती दे डाली है. कहा कि उत्तरायण से आपका (राजनीतिक) अंत शुरू हो जाएगा और कर्नाटक में पीएम मोदी के अधीन नया राजनीतिक सवेरा होगा. जानें कर्नाटक राजनीति में मची उथल-पुथल के बारे में...

2. कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाईं जाएंगी. इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. देश के कई राज्यों को वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. वहीं कई राज्यों को वैक्सीन की खेप पहुंचाई जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन का उचित हिस्सा मिले. इसके लिए सरकार ने एक निगरानी टीम बनाई है, जो टीकों के वितरण की निगरानी कर रही है.

3. जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संसद से पारित किए गए कानून संसद से ही खत्म किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कानूनों का विरोध कर रहे किसान वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन को हटाने की कोशिश करने पर एक हजार के आस-पास लोग मारे जाएंगे.

4. 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने लगभग 48,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दी है.

5. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बर्फ बनी वजह

श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल रनवे पर बर्फ जमी होने के कारण फ्लाइट के इंजन के ब्लेड खराब हो गए. हालांकि, यात्रियों को सकुशल दूसरी फ्लाइट के लिए रवाना कर दिया गया.

6. दिल्ली सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी

दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकेगा. इस दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा. छात्रों के स्कूल आने का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा, लेकिन इसको अटेंडेंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

7. किसान आंदोलन 49वां दिन : सिंघु बॉर्डर पर जलाईं गईं कृषि कानूनों की प्रतियां

दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि वह बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शनस्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे. वसंत की शुरुआत में अधिकतर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.

8. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की नाका पार्टी पर किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.

9. कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार: उमेश कट्टी समेत 7 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने सात नये विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई हैं, जिसके बाद सातों नये मंत्री येदियुरप्पा कैबिनेट में शामिल होंगे.

10. निवेदन करते समय राव की उम्र, स्वास्थ्य का ध्यान रखें : बंबई हाई कोर्ट

बंबई हाई कोर्ट ने एनआईए और महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वरवर राव की जमानत याचिका पर निवेदन करते समय उनकी उम्र और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.