ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 7:09 PM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर

मतदान को आसान बनाने और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक इनोवेटिव सोल्यूशन शुरू किया है. इसके तहत मतदाता को बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी, जिसमें वह मतदान कर सकेंगे.

2. चुनाव से ठीक पहले क्या ममता ने लेफ्ट के प्रति नजरिया बदल लिया ?

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है. यहां पर एक अप्रैल को चुनाव है. इससे ठीक पहले ममता ने नंदीग्राम फायरिंग (17 लोग मारे गए थे) का ठीकरा अधिकारी परिवार पर फोड़ दिया है. क्या ममता ने इसके जरिए वाम दलों के प्रति नजरिया बदल लिया है या फिर उनका राजनीतिक संदेश कुछ और है. एक विश्लेषण ईटीवी भारत के न्यूज को-ऑर्डिनेटर दीपांकर बोस का.

3. भाजपा vs टीएमसी : ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में निकाली पदयात्रा

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पदयात्रा कर रही हैं. ममता अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

4. नंदीग्राम में उमड़े जनसैलाब पर बोले शाह- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे शुभेंदु

बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम पहुंच चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने शुभेंदु के साथ लोगों को अभिवादन स्वीकार किया.

5.भाजपा प्रत्याशी अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

मोयना से पूर्व क्रिकेटर और भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

6. 10 जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, इनमें 8 महाराष्ट्र के हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जांच बढ़ाने की जरूरत है.

7. पेट दर्द के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए पवार, सर्जरी होगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को पेट में दर्द के चलते आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी होनी है.

8. असम में 264 उम्मीदवार हैं करोड़पति, निर्दलीय की घोषित संपत्ति है 268 करोड़

असम की 126 विधानसभा सीट के लिए तीन चरणों में हो रहे चुनाव में 264 प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि 946 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 268 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ मनरंजन ब्रह्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. वहीं सबेंद्र की संपत्ति सबसे कम है. उन्होंने अपने हलफनामे में महज 2,500 रुपये की जानकारी दी है.

9. बंगाल चुनाव के मद्देनजर भेजी गईं बिहार पुलिस की 12 कंपनियां

बिहार पुलिस के जवान भी बंगाल चुनाव में मोर्चा संभाल रहे हैं. पुलिस की 12 कंपनियां पश्चिम बंगाल में चुनाव कराने गई हैं. कमांडेंट रैंक के अधिकारी इस फोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस के अलावा बिहार में तैनात अर्द्धसैनिक बल की दो कंपनियां भी बंगाल भेजी गई हैं.

10. तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी : वृंदा करात

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं सीपीएम नेता वृंदा करात ने राज्य की एआईएडीएमके सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर

मतदान को आसान बनाने और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक इनोवेटिव सोल्यूशन शुरू किया है. इसके तहत मतदाता को बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी, जिसमें वह मतदान कर सकेंगे.

2. चुनाव से ठीक पहले क्या ममता ने लेफ्ट के प्रति नजरिया बदल लिया ?

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है. यहां पर एक अप्रैल को चुनाव है. इससे ठीक पहले ममता ने नंदीग्राम फायरिंग (17 लोग मारे गए थे) का ठीकरा अधिकारी परिवार पर फोड़ दिया है. क्या ममता ने इसके जरिए वाम दलों के प्रति नजरिया बदल लिया है या फिर उनका राजनीतिक संदेश कुछ और है. एक विश्लेषण ईटीवी भारत के न्यूज को-ऑर्डिनेटर दीपांकर बोस का.

3. भाजपा vs टीएमसी : ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में निकाली पदयात्रा

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पदयात्रा कर रही हैं. ममता अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

4. नंदीग्राम में उमड़े जनसैलाब पर बोले शाह- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे शुभेंदु

बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम पहुंच चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने शुभेंदु के साथ लोगों को अभिवादन स्वीकार किया.

5.भाजपा प्रत्याशी अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

मोयना से पूर्व क्रिकेटर और भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

6. 10 जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, इनमें 8 महाराष्ट्र के हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जांच बढ़ाने की जरूरत है.

7. पेट दर्द के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए पवार, सर्जरी होगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को पेट में दर्द के चलते आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी होनी है.

8. असम में 264 उम्मीदवार हैं करोड़पति, निर्दलीय की घोषित संपत्ति है 268 करोड़

असम की 126 विधानसभा सीट के लिए तीन चरणों में हो रहे चुनाव में 264 प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि 946 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 268 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ मनरंजन ब्रह्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. वहीं सबेंद्र की संपत्ति सबसे कम है. उन्होंने अपने हलफनामे में महज 2,500 रुपये की जानकारी दी है.

9. बंगाल चुनाव के मद्देनजर भेजी गईं बिहार पुलिस की 12 कंपनियां

बिहार पुलिस के जवान भी बंगाल चुनाव में मोर्चा संभाल रहे हैं. पुलिस की 12 कंपनियां पश्चिम बंगाल में चुनाव कराने गई हैं. कमांडेंट रैंक के अधिकारी इस फोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस के अलावा बिहार में तैनात अर्द्धसैनिक बल की दो कंपनियां भी बंगाल भेजी गई हैं.

10. तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी : वृंदा करात

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं सीपीएम नेता वृंदा करात ने राज्य की एआईएडीएमके सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार बनेगी.

Last Updated : Mar 30, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.