ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 7:11 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही. हालांकि, विवाद का समाधान खोजने को लेकर अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.

2. बिहार विधानसभा चुनाव : राजनीतिक पंडितों का गणित फेल

बेरोजगारी का दंश झेल रहे बिहार में इस चुनाव में विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया. महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी अपने इसी मुद्दे पर अंत तक कायम रहे और भटके नहीं. 10 लाख नौकरियां, 10 लाख युवाओं से जुड़ी नहीं थीं, ये उतने ही परिवारों से भी जुड़ी थी. अब ये परिवार कौन थे, ये ठीक उसी तरह है, जैसे 1 वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने वाले हजारों युवा.

3. टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, जनता को समर्पित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया. डोबरा-चांठी देश का सबसे लंबा मोटरेबल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) है. डोबरा-चांठी पुल के लोकार्पण के बाद लोगों में भारी उत्साह है.

4. बिहार में तेजस्वी की राह आसान नहीं, कई चुनौतियों का करना होगा सामना

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एक्ज़िट पोल के जो परिणाम आ रहे हैं वे अगर इक्जैक्ट पोल में बदल जाते हैं, तो यह बिहार में राजनीति में नए अध्याय की शुरूआत होगी. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति के बदलाव की दिशा बन जाऐंगे.

5. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू, सालों का सपना हुआ साकार

लंबे समय के इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है.

6. एलएसी विवाद : भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता का एक और दौर संभावित

लद्दाख गतिरोध को खत्म करने के लिए इस सप्ताह भारत-चीन एक और सैन्य वार्ता आयोजित कर सकते हैं. गलवान घाटी में हुए हिंसा के बाद से दोनों देशों के सेनाएं तैनात है, इस गतिरोध को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बार वार्ता आयोजित की जा चुकी है.

7. नोटबंदी की विफलता पूरे देश के सामने : अशोक गहलोत

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने विदेश नीति, कालेधन, नोटबंदी, इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा.

8. सोमवार को पीएम काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 9 नवंबर को पीएम काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

9. भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर तक ले जाएंगे मोदी और बाइडेन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता राम माधव ने कहा कि दोनों नेता आपसी संबंधों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे और एक नई दिशा देंगे.

10. दीपावली के बाद महाराष्ट्र में खुलेंगे धार्मिक स्थल, उद्धव ने दिए संकेत

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना मेरा पहला फर्ज है. इसलिए उन्होंने दीपावली के बाद धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस फैसले की वजह से मेरी आलोचना होती है, तो मैं तैयार हूं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही. हालांकि, विवाद का समाधान खोजने को लेकर अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.

2. बिहार विधानसभा चुनाव : राजनीतिक पंडितों का गणित फेल

बेरोजगारी का दंश झेल रहे बिहार में इस चुनाव में विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया. महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी अपने इसी मुद्दे पर अंत तक कायम रहे और भटके नहीं. 10 लाख नौकरियां, 10 लाख युवाओं से जुड़ी नहीं थीं, ये उतने ही परिवारों से भी जुड़ी थी. अब ये परिवार कौन थे, ये ठीक उसी तरह है, जैसे 1 वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने वाले हजारों युवा.

3. टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, जनता को समर्पित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया. डोबरा-चांठी देश का सबसे लंबा मोटरेबल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) है. डोबरा-चांठी पुल के लोकार्पण के बाद लोगों में भारी उत्साह है.

4. बिहार में तेजस्वी की राह आसान नहीं, कई चुनौतियों का करना होगा सामना

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एक्ज़िट पोल के जो परिणाम आ रहे हैं वे अगर इक्जैक्ट पोल में बदल जाते हैं, तो यह बिहार में राजनीति में नए अध्याय की शुरूआत होगी. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति के बदलाव की दिशा बन जाऐंगे.

5. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू, सालों का सपना हुआ साकार

लंबे समय के इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है.

6. एलएसी विवाद : भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता का एक और दौर संभावित

लद्दाख गतिरोध को खत्म करने के लिए इस सप्ताह भारत-चीन एक और सैन्य वार्ता आयोजित कर सकते हैं. गलवान घाटी में हुए हिंसा के बाद से दोनों देशों के सेनाएं तैनात है, इस गतिरोध को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बार वार्ता आयोजित की जा चुकी है.

7. नोटबंदी की विफलता पूरे देश के सामने : अशोक गहलोत

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने विदेश नीति, कालेधन, नोटबंदी, इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा.

8. सोमवार को पीएम काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 9 नवंबर को पीएम काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

9. भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर तक ले जाएंगे मोदी और बाइडेन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता राम माधव ने कहा कि दोनों नेता आपसी संबंधों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे और एक नई दिशा देंगे.

10. दीपावली के बाद महाराष्ट्र में खुलेंगे धार्मिक स्थल, उद्धव ने दिए संकेत

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना मेरा पहला फर्ज है. इसलिए उन्होंने दीपावली के बाद धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस फैसले की वजह से मेरी आलोचना होती है, तो मैं तैयार हूं.

Last Updated : Nov 9, 2020, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.