हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 . देशभर में होलिका दहन की धूम, किसानों ने जलाईं कृषि कानूनों की प्रतियां
नई दिल्ली : रंगों के पर्व होली की पूर्व संध्या पर देशभर में होलिका दहन किया गया. लोगों ने जगह-जगह होलिका बनाकर पूजन किया. मान्यता है कि होलिका पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. होली से पहले होलिका दहन करके बुराई का अंत किया जाता है.
2 . IND vs ENG: भारत ने आखिरी ODI में फहराया जीत का परचम, सीरीज भी 2-1 से जीती
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने सात रनों से मैच जीत लिया है. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी के दमपर भारत ने इंग्लैंड को अंतिम ओवर में ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया
3 . महाराष्ट्र : शरद पवार से मुलाकात पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं है. सामना के जरिए शिवसेना ने एनसीपी पर निशाना साधा है. इसमें सवाल पूछा गया है कि सचिन वाजे जैसे पुलिस अधिकारी को असीमित अधिकार किसने दिए थे. बढ़ती राजनीतिक गर्मी के बीच अमित शाह और शरद पवार के बीच मुलाकात को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. शाह से इस बाबत जब पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया
4 . महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए
कोरोना से संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए. इस तरह यहां अब संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है.
5 . महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फिर से लॉकडाउन लागू करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक बैठक की.
6 . राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
दिल्ली के उप राज्यपाल को निर्वाचित सरकार पर प्रमुखता देने वाले विधेयक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. बता दें कि विधेयक को संसद के बजट सत्र में मंजूरी दी गई थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
7 . पूर्व भाजपा विधायक के बेटे ने नौकर को बंदूक की बट से पीटा, मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पूर्व भाजपा विधायक बनवारी लाल दोहरे के बेटे ने अपने नौकर की बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नौकर की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
8 . केरल में हुए घटनाक्रम राज्य की संस्कृति और चरित्र का हिस्सा नहीं : खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि केरल में हुए हालिया घटनाक्रम राज्य की संस्कृति और चरित्र का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर सोना तस्करी करने का आरोप लगा है. ऐसी स्थितियों में केंद्रीय जांच एजेंसियों की आलोचना करना ठीक नहीं है. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को सही ठहराया.
9 . छत्तीसगढ़ : जगदलपुर एयरपोर्ट के पास डीआरडीओ का ड्रोन क्रैश
जगदलपुर एयरपोर्ट के पास रविवार शाम डीआरडीओ का ड्रोन क्रैश हो गया. एयरपोर्ट की दीवार से ड्रोन टकराकर गिर गया. इस ड्रोन को डीआरडीओ ने हाल ही में विदेश से मंगाया था. ड्रोन की तैनाती नक्सल इलाकों में की जानी थी. लेकिन इससे पहले ही ट्रायल के दौरान यह क्रैश हो गया.
10 . झारखंड : डायन बताकर महिला की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीण क्षेत्रों में डायन बताकर महिलाओं की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. झारखंड के रांची के लापुंग इलाके में एक महिला को डायन बताकर पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.