ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - data breach in bigbasket

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. काशी को ₹ 640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पीएम करेंगे लोकार्पण

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी आज काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

2. बिगबास्केट के डेटा में सेंध, दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा सेल पर

किराना सामाना की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है. बेंगलुरु में बिगबास्केट ओर से साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.

3. एलएसी विवाद : भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता का एक और दौर संभावित

लद्दाख गतिरोध को खत्म करने के लिए इस सप्ताह भारत-चीन एक और सैन्य वार्ता आयोजित कर सकते हैं. गलवान घाटी में हुए हिंसा के बाद से दोनों देशों के सेनाएं तैनात है, इस गतिरोध को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बार वार्ता आयोजित की जा चुकी है.

4. 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, परिवार संग मनाया जन्मदिन

बिहार चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को है. वहीं आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. ऐसे में आरजेडी ने तेजस्वी के जन्मदिन और मतगणना से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है.

5. श्रीलंका में जब्त भारतीय नौकाओं को नष्ट करने के आदेश, रामेश्वरम में नाराजगी

श्रीलंका की अदालत ने भारतीय मछुआरों की जब्त नौकाओं को नष्ट करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश पर तमिलनाडु के द्वीपीय शहर रामेश्वरम में तनाव पैदा हो गया है. मछुआरा संघ के नेता पी सेसुराजा ने जब्त नौकाओं को नष्ट करने के खिलाफ अपील की है.

6. एनसीबी का नाडियाडवाला के घर पर छापा, ड्रग्स के साथ पत्नी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा. इसके अलावा एनसीबी ने नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया.

7. निर्वाचन आयोग की तरह सीबीआई को सशक्त बनाने का सही समय : एसएम खान

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव एसएम खान ने कहा कि पहले देश में पहले एक ही पार्टी की सरकार होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस वजह से समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की स्थापना भ्रष्टाचार की जांच के लिए ही की गई थी. खान का कहना है कि सीबीआई को वैधानिक शक्तियां प्रदान कर इसके दायरे को राष्ट्रव्यापी बनाए जाने की जरूरत है.

8. भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही. हालांकि, विवाद का समाधान खोजने को लेकर अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.

9. टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, जनता को समर्पित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया. डोबरा-चांठी देश का सबसे लंबा मोटरेबल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) है. डोबरा-चांठी पुल के लोकार्पण के बाद लोगों में भारी उत्साह है.

10. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू, सालों का सपना हुआ साकार

लंबे समय के इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. काशी को ₹ 640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पीएम करेंगे लोकार्पण

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी आज काशी को 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में से कुछ का शिलान्यास किया गया है तो कुछ का लोकार्पण किया जाना बाकी है.

2. बिगबास्केट के डेटा में सेंध, दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा सेल पर

किराना सामाना की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है. बेंगलुरु में बिगबास्केट ओर से साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.

3. एलएसी विवाद : भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता का एक और दौर संभावित

लद्दाख गतिरोध को खत्म करने के लिए इस सप्ताह भारत-चीन एक और सैन्य वार्ता आयोजित कर सकते हैं. गलवान घाटी में हुए हिंसा के बाद से दोनों देशों के सेनाएं तैनात है, इस गतिरोध को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बार वार्ता आयोजित की जा चुकी है.

4. 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, परिवार संग मनाया जन्मदिन

बिहार चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को है. वहीं आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. ऐसे में आरजेडी ने तेजस्वी के जन्मदिन और मतगणना से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है.

5. श्रीलंका में जब्त भारतीय नौकाओं को नष्ट करने के आदेश, रामेश्वरम में नाराजगी

श्रीलंका की अदालत ने भारतीय मछुआरों की जब्त नौकाओं को नष्ट करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश पर तमिलनाडु के द्वीपीय शहर रामेश्वरम में तनाव पैदा हो गया है. मछुआरा संघ के नेता पी सेसुराजा ने जब्त नौकाओं को नष्ट करने के खिलाफ अपील की है.

6. एनसीबी का नाडियाडवाला के घर पर छापा, ड्रग्स के साथ पत्नी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा. इसके अलावा एनसीबी ने नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया.

7. निर्वाचन आयोग की तरह सीबीआई को सशक्त बनाने का सही समय : एसएम खान

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव एसएम खान ने कहा कि पहले देश में पहले एक ही पार्टी की सरकार होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस वजह से समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की स्थापना भ्रष्टाचार की जांच के लिए ही की गई थी. खान का कहना है कि सीबीआई को वैधानिक शक्तियां प्रदान कर इसके दायरे को राष्ट्रव्यापी बनाए जाने की जरूरत है.

8. भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही. हालांकि, विवाद का समाधान खोजने को लेकर अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.

9. टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, जनता को समर्पित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया. डोबरा-चांठी देश का सबसे लंबा मोटरेबल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) है. डोबरा-चांठी पुल के लोकार्पण के बाद लोगों में भारी उत्साह है.

10. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू, सालों का सपना हुआ साकार

लंबे समय के इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.