हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी खबर है.
2. लद्दाख गतिरोध : इस सप्ताह मिल सकते हैं भारत-चीन के कमांडर
इस सप्ताह भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब एक वर्ष से तनाव चल रहा है. इसी के चलते बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र में तैनात किया गया था. हालांकि, अब दोनों तरफ से उनको पीछे हटाने का प्रयास चल रहा है.
3. ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर साइबर अटैक की आशंका, परिवहन मंत्रालय ने किया सतर्क
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय परिवहन क्षेत्र पर साइबर हमला होने के संभावित खतरे को देखते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही वाहन विनिर्माता कंपनियों को भी सतर्क किया है.
4. कोरोना से बढ़ी चिंता, राज्य सभा सांसद ने नायडू को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन स्थगन की अपील
लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद एनडी गुप्ता ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की मांग की है. एनडी गुप्ता ने राज्य सभा के सभापति, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को इसे लेकर पत्र लिखा है.
5. पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण के लिए आधार जरूरी नहीं
जीवन प्रमाण के लिए आधार जरूरी नहीं मामले में एनआईसी को आधार कानून 2016, आधार नियमन 2016 और कार्यालय ज्ञापन तथा यूआईडीएआई द्वारा समय समय पर जारी सकुर्लर और दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा.
6. भारत को अमेरिका का गुलाम' वाले सीएम के बयान पर हरदा ने ली चुटकी, बोले- धन्य है उनका इतिहास ज्ञान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम तीरथ सिंह रावत के इतिहास और परिवार नियोजन के बयान पर जमकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि सीएम का इतिहास में उनका ज्ञान धन्य है.
7. 22 मार्च : विश्व जल दिवस, कोरोना महामारी के खिलाफ 'जनता कर्फ्यू' के एक साल
भारत और विश्व इतिहास में 22 मार्च का अपना ही एक खास महत्व है, क्योंकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं. इसी कड़ी में सिनेमा जगत में भी आज के दिन के नाम कई ऐतिहासिक घटनाएं हैं. चलिए डालते हैं उनपर एक नज़र...
8. चिराग पासवान बोले- अनुच्छेद 370 का खात्मा कश्मीरियों के हक में
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रविवार को संसद सदस्य और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपने दो सहयोगियों के साथ रियल हीरो अवार्ड्स 2021 में भाग लिया. उन्होंने घाटी में विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
9. बिहार : कैसे सुधरेगी शहर की सूरत? चारो तरफ नेताजी ने लगवा रखे हैं पोस्टर
शहर में चारों ओर नेता जी ने पोस्टर लगा रखे हैं. चाहे जो भी सड़क हो, हर जगह का हाल यही है. जो शहर की खूबसूरती में दाग लगा रहा है. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में सुधार कैसे होगा.
10. म्यांमार में तख्तापलट के विरुद्ध चिकित्सा पेशेवरों ने किया प्रदर्शन
म्यांमार में तख्तापलट के विरुद्ध ये प्रदर्शन व्यापक नागरिक अवज्ञा आंदोलन का हिस्सा हैं जिसका लक्ष्य असैन्य सरकार की बहाली, म्यामांर का लोकतंत्र के रास्ते पर लौटना है.