ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
top 10 news at 10 AM
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:01 AM IST

Updated : May 30, 2021, 10:37 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी आज देशवासियों से संवाद करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी अपने विचार शेयर करने के अलावा आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी कहानियों का भी जिक्र करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा.

2. अभिनेत्री कंगना रनौत का अंगरक्षक गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अंगरक्षक कुमार शेट्टी को मुंबई पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शेट्टी मांड्या के हेगडाहल्ली में केआर पाटे तालुक के रहने वाले हैं. उन्हें हेगडाहल्ली की ग्रामीण पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस अपने साथ मुंबई ले गई है.

3. तीरथ उवाच : 'चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ...'

सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक लोगों को चीनी नहीं मिली है.

4. रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल

योग गुरु बाबा रामदेव लगातार एलोपैथी पर सवाल उठा रहे हैं. रामदेव का कहना है कि एलोपैथी से किसी भी बीमारी का सही और स्थाई इलाज नहीं होता. आयुर्वेद से ही लोगों की जान बच सकती है. इसी विवाद के बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम उनके गांव पहुंची. जहां एक हैरानी की बात सामने आई कि बाबा रामदेव के गांव में लोग आज भी बीमार होने पर आयुर्वेद नहीं बल्कि अस्पताल का रुख करते हैं.

5. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : काम रोकने की याचिका पर दिल्ली HC सोमवार को सुनाएगा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट कोरोना महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना के काम को जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर सोमवार को फैसला करेगा.

6. अमूल के खिलाफ पेटा व अन्य की शिकायतें निराधार : भारतीय विज्ञापन मानक परिषद

एशिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक अमूल के एक विज्ञापन को लेकर एएससीआई (भारतीय विज्ञापन मानक परिषद) के समक्ष बीडब्ल्यूसी (ब्यूटी विदाउट क्रुएलिटी), PETA (पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स) और शरण इंडिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में ASCI ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर करने के साथ अमूल को क्लीन चिट दे दी.

7. केरल, गोवा, पुडुचेरी समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन और पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की

कोरोना महामारी के चलते केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने फिलहाल एक सप्ताह से लेकर एक पखवाड़े तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. जबकि दिल्ली, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश ने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है.

8. बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

एंबुलेंस मामले में भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा बक्सर के सदर थाना में ईटीवी भारत संवाददाता पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. देखिए रिपोर्ट.

9. कोविड-19 : केंद्र ने की मृतक आश्रितों के लिए पेंशन की घोषणा

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि परिवार के लिए आय अर्जित करने वाले सदस्य की कोविड-19 के कारण जान जाने पर आश्रितों को पेंशन दी जाएगी. आश्रित परिवार के सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी.

10. मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार हूं : ममता

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को सेवा विस्तार दिये जाने के बाद और पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देर से पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए तैयार हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी आज देशवासियों से संवाद करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी अपने विचार शेयर करने के अलावा आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी कहानियों का भी जिक्र करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा.

2. अभिनेत्री कंगना रनौत का अंगरक्षक गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अंगरक्षक कुमार शेट्टी को मुंबई पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शेट्टी मांड्या के हेगडाहल्ली में केआर पाटे तालुक के रहने वाले हैं. उन्हें हेगडाहल्ली की ग्रामीण पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस अपने साथ मुंबई ले गई है.

3. तीरथ उवाच : 'चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ...'

सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक लोगों को चीनी नहीं मिली है.

4. रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल

योग गुरु बाबा रामदेव लगातार एलोपैथी पर सवाल उठा रहे हैं. रामदेव का कहना है कि एलोपैथी से किसी भी बीमारी का सही और स्थाई इलाज नहीं होता. आयुर्वेद से ही लोगों की जान बच सकती है. इसी विवाद के बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम उनके गांव पहुंची. जहां एक हैरानी की बात सामने आई कि बाबा रामदेव के गांव में लोग आज भी बीमार होने पर आयुर्वेद नहीं बल्कि अस्पताल का रुख करते हैं.

5. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : काम रोकने की याचिका पर दिल्ली HC सोमवार को सुनाएगा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट कोरोना महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना के काम को जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर सोमवार को फैसला करेगा.

6. अमूल के खिलाफ पेटा व अन्य की शिकायतें निराधार : भारतीय विज्ञापन मानक परिषद

एशिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक अमूल के एक विज्ञापन को लेकर एएससीआई (भारतीय विज्ञापन मानक परिषद) के समक्ष बीडब्ल्यूसी (ब्यूटी विदाउट क्रुएलिटी), PETA (पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स) और शरण इंडिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में ASCI ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर करने के साथ अमूल को क्लीन चिट दे दी.

7. केरल, गोवा, पुडुचेरी समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन और पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की

कोरोना महामारी के चलते केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने फिलहाल एक सप्ताह से लेकर एक पखवाड़े तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. जबकि दिल्ली, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश ने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है.

8. बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

एंबुलेंस मामले में भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा बक्सर के सदर थाना में ईटीवी भारत संवाददाता पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. देखिए रिपोर्ट.

9. कोविड-19 : केंद्र ने की मृतक आश्रितों के लिए पेंशन की घोषणा

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि परिवार के लिए आय अर्जित करने वाले सदस्य की कोविड-19 के कारण जान जाने पर आश्रितों को पेंशन दी जाएगी. आश्रित परिवार के सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी.

10. मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार हूं : ममता

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को सेवा विस्तार दिये जाने के बाद और पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देर से पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : May 30, 2021, 10:37 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.