हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर प्रतिदिन होंगी बैठकें
केंद्र की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की.
2. जीएचएमसी चुनाव प्रचार : हैदराबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद के दौरे पर हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं. जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को मतदान होंगे. नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.
3. दिल्ली आ रहे किसानों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव : शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही है. उन्होंने कहा है कि किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन का प्रयो, लाठीचार्ज जैसी घटनाएं शर्मनाक हैं.
4. मन की बात का 71वां संस्करण, देशवासियों से पीएम मोदी का संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 71वां संस्करण है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर भारतीय को यह जानकर खुशी होगी कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी मूर्ति कनाडा से भारत वापस आ रही है. उन्होंने कहा कि यह लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गई थी. उन्होंने मूर्ति वापस भेजने के लिए कनाडा सरकार और अन्य सहयोगियों का आभार भी प्रकट किया.
5. इस साल दिल्ली में दशक का सबसे ठंडा नवंबर : मौसम विभाग
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो करीब एक दशक में सबसे कम तापमान है. वैसे तो नवंबर महीने का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस होता है.
6. पिछले 24 घंटे में 41,810 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 496 मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 496 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,53,956 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,92,920 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 88,02,267 की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
7. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 7 जवान घायल, एक शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट किया. इसमें CRPF 206 कोबरा बटालियन के 8 जवान घायल हो गए. इलाज के दौरान कोबरा बटालियन के असिसटेंट कमांडेट नितिन भालेराव शहीद हो गए. शहीद नितिन भालेराव नासिक महाराष्ट्र के मूल निवासी थे. 7 घायलों का इलाज जारी है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
8. हिमाचल में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र BBN में रूस की कोरोना वैक्सीन बनेगी. उत्तर भारत में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया कंपनी में इसका उत्पादन जल्द शुरू हो सकता है.
9. 29 नवंबर का इतिहास : जेआरडी टाटा का निधन, फिलिस्तीन को यूएन से मिली मान्यता
29 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर, 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और कई घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली.
10.एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8K वीडियो प्लेबैक
एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8K स्ट्रीमिंग की सेवा शुरू की गई है. इससे एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के संस्करणों पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.