हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. संजय राउत ने कहा- ...मुश्किल होगा सरकार चलाना, एजेंसियों के दुरुपयोग पर खुद भी जलेंगे
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यदि कोई केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास कर रहा है, तो मैं उन्हें चेतावनी दे रहा हूं - आप स्वयं उस आग में जल जाएंगे.
2. महाराष्ट्र पर राज्यसभा में हंगामा, जावड़ेकर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसको लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में आज विवादित टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.
3. जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी ढेर, जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर के दौरान चार आतंकी मारे गए हैं. मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहै हैं गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल भी हुआ है. आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा हो गया है और हालात नियंत्रण में हैं.
4. असम: डिब्रूगढ़ में चुनावी रैली में बोले जेपी नड्डा- आपने भाजपा को जिताना तय कर लिया
असम विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मूड में है. सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी लगातार रैलियां कर रही है. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डिब्रूगढ़ में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं.
5. लद्दाख गतिरोध : इस सप्ताह मिल सकते हैं भारत-चीन के कमांडर
इस सप्ताह भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब एक वर्ष से तनाव चल रहा है. इसी के चलते बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र में तैनात किया गया था. हालांकि, अब दोनों तरफ से उनको पीछे हटाने का प्रयास चल रहा है.
6. जागते रहो : मुफ्त में क्रेडिट कार्ड व कैशबैक के ऑफर से बचें, हो सकता है जाल!
साइबर ठग नित ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में अब साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें. सुनिए क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज...
7. हिमाचल : ज्वालामुखी मंदिर में नियुक्ति पर स्वामी की आपत्ति, कांगड़ा के उपायुक्त ने दिया ये जवाब
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू समुदाय के कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले को बढ़ता देख जिलाधीश कांगड़ा ने मंदिर में लगे दोनों मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को धर्मशाला भेज दिया है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गैर हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों को रखा गया है.
8. पीएम मोदी वर्षा जल संचयन अभियान का सोमवार को करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वर्षा जल संचयन अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
9. दुनिया में सबसे ताकतवर सेना चीन की, भारत चौथे स्थान पर : अध्ययन
एक अध्ययन से पता चला है कि दुनिया की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. यह अध्ययन रक्षा मामलों की एक वेबसाइट ने किया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका और रूस हैं.
10. अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस का नया मामला, संक्रमितों की संख्या 5,039 पहुंची
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,039 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या 62 है.