हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- निखिल कामथ ने कबूला, विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए की थी चीटिंग
निखिल कामथ ने आनंद को एक COVID-19 राहत चैरिटी मैच में हराया था. हालांकि, रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि कामथ ने जीत दर्ज करने के लिए खेल में हेरफेर किया.
2. गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प को एक साल हो गया है. भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. हमारे जवानों ने चीन के कई सैनिकों को मार गिराया. उस खूनी संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच सबकुछ बदल गया. जानिये कैसे इस एक साल में भारत चीन के सामने हर मोर्चे पर फ्रंटफुट पर रहा.
3. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,471 नए मामले, 2,726 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 2,726 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 3,77,031 है.
4. चीन का मुकाबला करना नाटो के लिए काफी चुनौतीपूर्ण : विशेषज्ञ
अंतरराष्ट्रीय सैन्य संगठन नाटो (NATO) के सदस्य देशों ने चीन के सत्तावाद और विस्तारवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. नाटो सहयोगियों के इस रुख को भारत के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि चीन का सामना करना नाटो सहयोगियों के लिए बड़ी चुनौती होगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने पूर्व राजनयिक अशोक सज्जनहार से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की...
5. संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले से लेकर गुजरात में पार्टी के विस्तार तक कई मुद्दों पर ईटीवी भारत संवाददाता निरंजन कुमार मिश्रा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा किया.
6. केरल मछुआरों की हत्या मामला : आरोपी इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ केस बंद
सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में केरल तट पर दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ भारत में सभी मुकदमे बंद करने का आदेश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले की आगे की जांच इटली में की जाएगी.
7. एम्स में 6-12 तक के बच्चों का टीकाकरण, ट्रायल आज से
दिल्ली के AIIMS में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन (VACCINE) की पहली डोज का ट्रायल पूरा होने के बाद अब आज से दूसरे चरण में 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर यह ट्रायल शुरू किया जाएगा.
8. नेतृत्वहीन कांग्रेस को खुद में आत्ममंथन की जरूरत: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
देश पिछले एक साल से लगातार स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहा है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लड़ते हुए हमारे देश के लाखों नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए. बार-बार लॉकडाउन (Lockdown In Corona Pandemic) के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया. इन सबके बीच केंद्र सरकार (Central Government) के कई निर्णयों को आम लोगों ने सराहा तो कई निर्णयों की आलोचना भी हुई. इन सभी मुद्दों पर बात करने के लिए हमारे साथ आए राजस्थान से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़. उनके साथ बातचीत की 'ईटीवी भारत' के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने. पढ़ें पूरी बातचीत...
9. डोमिनिका कोर्ट ने चोकसी के मामले में सुनवाई 25 जून तक स्थगित की
भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के कैरेबियाई देश डोमिनिका में अवैध तौर पर दाखिल होने के मामले में सुनवाई 25 जून तक स्थगित हो गई है. डोमिनिका के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अदालत ने चोकसी को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखने का आदेश दिया है.
10. कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने वाला मास्क तैयार
पुणे के एक स्टार्ट-अप ने कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने वाला मास्क तैयार किया है. डीएसटी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग के तहत विषाणुनाशक मास्क पहल प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा वाणिज्यीकरण के लिए चुनी गई शुरुआती परियोजनाओं में एक है.