हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. हैदराबाद से दिल्ली पहुंची भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन की पहली खेप
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत टीकाकरण के रूप में 16 जनवरी से हो रही है. इसके लिए स्वदेशी कोरोना के टीकों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में देश में बनी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन की पहली खेप आज हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है.
2.तमिलनाडु में चुनावी 'पोंगल', भाजपा-कांग्रेस की रेस
तमिलनाडु का सबसे बड़ा त्योहार पोंगल बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है. यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियां इसके जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करती हैं. खासकर राष्ट्रीय पार्टियां. इस बार भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने तरीके से पोंगल पर जनता के बीच जा रहीं हैं. किस पार्टी को कितनी स्वीकार्यता मिलेगी, कहना मुश्किल है. एक विश्लेषण ईटीवी भारत के चेन्नई ब्यूरो प्रमुख एमसी राजन का.
3. अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस केस : बरी करने के खिलाफ आज HC में सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
4. टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी 'टेस्ला' की भारत में एंट्री हो गई है. कंपनी ने टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd with RoC Bangalore) के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है. कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है.
5. कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, 13 शहरों में पहुंची वैक्सीन, 16 से टीकाकरण
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा. एयरलाइन का गोवा के अलावा दिन में लखनऊ, कोच्चि और चंडीगढ़ भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है.
6. मुंबई धमाके के अपराधियों को PAK में मिल रहीं फाइव स्टार सुविधाएं : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.
7. कृषि कानूनों पर SC की रोक, कमेटी का गठन, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. इसे दो महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कमेटी में चार सदस्य हैं. हालांकि, किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वे इस समिति के सामने पेश नहीं होंगा. उनका आरोप है कि कमेटी के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं.
8. मध्य प्रदेश : सोने की पतंग से लदा 'स्वर्णिम' जादूगर!
जनवरी के महीने में आसमान में उड़ती पतंगें मकर संक्राति का संदेश दे देती हैं. मकर संक्राति के त्योहार पर नीला आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाता है और पतंगबाजों को अच्छा मौका मिल जाता है.
9. कृषि कानून गतिरोध : समिति के सामने पेश होने से किसानों का इनकार
केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी मर्जी के खिलाफ है. हम चाहते थे कि कृषि कानूनों को लागू किया जाए, न कि इसे पर रोक लगाई जाए, लेकिन हम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. हम एससी द्वारा गठित समिति के निर्णय को स्वीकार करेंगे.
10. मुरादनगर श्मशान घाट हादसा : SIT ने दर्ज किया मुकदमा
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी मौके पर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. मुरादनगर थाने में हादसे में दोषी राज्य कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.