हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसानों की सरकार से मांग- नहीं करनी बैठकें, समाधान चाहिए
किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक जारी है. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश हैं.
2. किसान आंदोलन : पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता अब तक विफल रही है. किसान गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. आज होने वाली वार्ता से पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लंबी चर्चा की.
3. किसानों के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार : डी राजा
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी बीच भाकपा नेता डी राजा ने सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. पढ़िए डी राजा ने और क्या कहा.
4. आईएमए पोंजी घोटाला : पूर्व मंत्री रोशन बेग को मिली जमानत
कर्नाटक के आईएमए पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री रोशन बेग को बेंगलुरु की विशेष सीबीआई अदालत से जमानत मिल गई है. सीबीआई ने 22 नवंबर को बेग को गिरफ्तार किया था.
5. प्रयागराज कुंभ 2019 में घोटाला, 24 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज में 2019 में हुए कुंभ मेले में बड़ा घोटाला सामने आया है. घोटाले में शामिल 24 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मेले में 1 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपये का घोटाला हुआ है.
6. कर्नाटक बंद: सामान्य जनजीवन पर नहीं पड़ रहा कोई विशेष असर
कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने मराठा समुदाय के लिए निगम गठित करने के विरोध में शनिवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. विरोध में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों और पुतले जलाने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इन सबका सामान्य जनजीवन पर कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है.
7. जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, मोर्टार दागे
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. तमाम चेतावनी के बावजूद सीमा पर माहौल खराब करने के लिए गोलीबारी कर रहा है. शनिवार को पुंछ में पाक की ओर से मोर्टार दागे गए.
8. छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठनकर्ता शिव प्रसाद अग्रहरी हाथ में सिगरेट लिए हुए जमकर ठुमके लगाते नजर आए. उनका ये वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
9. सावधान! कोरोना काल में गुटखा खाकर खुले में थूकना सब के लिए घातक
छत्तीसगढ़ में कोरोना के ग्राफ ने स्लो डाउन होने के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में सतर्कता ही वैक्सीन है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. पान, गुटखा, तंबाकू जैसी कई आदतें हैं, जो लोगों को कोरोना की तरफ धकेल रही हैं. सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा खाकर थूकना संक्रमण को बुलावा देने जैसा है. ये खुद के साथ ही दूसरों के लिए भी घातक है.
10. कोलकाता में 8 दिसंबर से हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं
राज्य की सीएम ममता बनर्जी 2016 में बाइकसवारों के हेलमेट न पहनने पर नाराजगी भी जता चुकी हैं. अब देखना है कि 'हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं' के नियम का कितना पालन होगा.