हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसानों की सरकार से दो टूक- नहीं करनी बैठकें, समाधान चाहिए
किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक जारी है. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश हैं.
2. राजस्थान और महाराष्ट्र में सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रही भाजपा : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार को गिराने का खेल शुरू कर सकती है. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि शाह ने उनके विधायकों से कहा कि राजस्थान में सरकार गिराना मेरी प्राथमिकता है.
3. 10 दिसंबर को संसद की नई इमारत की नींव रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई इमारत का 10 दिसंबर को नींव रखेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने संसद भवन की इमारत से जुड़ी जानकारियां भी दीं.
4. तृणमूल विधायक हत्या मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया
तृणमूल विधायक की हत्या के मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है. इसमें भाजपा नेता मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया है.
5. जयललिता की पुण्यतिथि पर तमिलनाडु के सीएम, उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत का दावा करते हुये तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने पार्टी के सदस्यों को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के सपनों को पूरा करने की शपथ दिलाई.
6. जम्मू-कश्मीर: पुलवामा का युवक दिल्ली से लापता
पुलवामा का रहने वाला एक युवक 26 नवंबर से लापता है, जिसकी खोज के लिए अवंतीपोरा पुलिस जाहिद के रिश्तेदारों के साथ 27 नवंबर को दिल्ली पहुंची थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने के बाद टीम चार दिसंबर को वापस लौट गई. जाहिद के माता-पिता अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
7. हिंद के योद्धाओं के लिए खास 'आर्मी बैंड', रणबांकुरों का बढ़ाता है हौसला
जिस तरह सेना के जवान में अनुशासन की जरूरत होती है, उसी तरह अनुशासित बैंड ही नौजवान सैन्य अफसर को जिम्मेदारियों में बांधे रख सकता है. इसलिए आर्मी बैंड में मौजूद हर शख्स की जिम्मेदारी एक समान, लेकिन बेहद बड़ी होती है. सेना में मार्शल ट्यून और आर्मी बैंड की धुनें हमेशा से सामाजिक और सेना के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते रहे हैं.
8. कनाडा की टिप्पणी के बाद कोविड-19 बैठक में शामिल नहीं होंगे जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर कानाडा द्वारा कोविड-19 पर आयोजित होने वाली बैठक में भाग नहीं लेंगे. उनका यह फैसला ट्रूडो के किसानों के प्रदर्शन पर बयान के बाद आया है. भारत ने कनाडा के पीएम द्वारा भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी को अनुचित बताया था. विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कनाडा को नसीहत दी है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना बयान दिया था. भारत ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है और ऐसी टिप्पणियां ठीक नहीं हैं.
9. किसान आंदोलन : पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता अब तक विफल रही है. किसान गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. आज होने वाली वार्ता से पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लंबी चर्चा की.
10. आसनसोल : बंगाल भाजपा की रैली पर हमला, दो घायल
आसनसोल के बाराबनी क्षेत्र में राज्य भाजपा की रैली के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से बम बरामद किए हैं. दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.