ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - खालिस्तानी आतंकी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:25 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी बोले- जल्द आएगी वैक्सीन, टीकाकरण की तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल माध्यम के जरिए राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर की आधारशिला रखी. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे, लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं. भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोशिशें अंतिम चरण में है.

2. राजस्थान : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ

राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि राजस्थान से बाहर की प्रवासी महिला जिसकी शादी राजस्थान में हुई है उसे जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हक है, लेकिन उसे नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने मनीषा देवी की याचिका पर यह आदेश दिया.

3. केरल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा से यह प्रस्ताव पारित हो गया है.

4. कृषि कानूनों पर बैठक में सुलझे दो मुद्दे, एमएसपी पर चार जनवरी को चर्चा

केंद्र सरकार और किसानों के बीच बुधवार को विज्ञान भवन में हुई छठे दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही. यह पहली बैठक रही, जिसमें दोनों पक्षों के बीच पचास प्रतिशत मुद्दों पर सहमति कायम हुई है. छठे राउंड की बैठक के एजेंडे में चार प्रमुख मुद्दे शामिल रहे. जिसमें कृषि कानून और एमएसपी छोड़कर अन्य दो मांगों पर सरकार सहमत हुई है. जिन मुद्दों पर सरकार सहमत हुई है वह बिजली और पराली से जुड़ा है. अब चार जनवरी को होने वाली सातवें राउंड की बैठक में तीनों कृषि कानूनों और एमएसपी की गारंटी जैसे दो मुद्दों पर ही चर्चा शेष रह गई है.

5. दिल्ली में लागू हुई वृक्ष प्रत्यारोपण नीति, पेड़ काटने पर लगाने होंगे 10 पौधे

दिल्ली सरकार के पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग ने वृक्ष प्रत्यारोपण नीति 2020 को अब दिल्ली में लागू कर दिया है. इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नई नीति के अनुसार, अब विकास योजनाओं के तहत किसी भी पेड़ को अनावश्यक रूप से हटाया नहीं जा सकेगा. पेड़ को काटने और प्रत्यारोपण से बचने के लिए सम्बन्धित विकास कार्य के डिजाइन में हर संभव बदलाव करने की कोशिश करनी होगी. यदि संभव न हो तो ही पेड़ को काटा या प्रत्यारोपित किया जा सकेगा.

6. तमिलनाडु विस चुनाव : कमल खिलने से पहले मुरझाने की संभावना

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भगवा पार्टी का कहना है कि सीएम उम्मीदवार को घोषित करने या यहां तक कि उसका समर्थन करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व के पास है.

7. कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन को लेकर विशेषज्ञों की क्या है राय, जानें

कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन को लेकर मैक्स साकेत हॉस्पिटल के पूर्व अध्यक्ष और डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक नटराजन बताते हैं कि इंग्लैंड से निकला हुआ कोरोना वायरस एक नए अवतार में पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस नए वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

8. किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है. चार जनवरी को दोबारा बैठक कर वार्ता की जाएगी. कड़ाके की सर्दियों के संदर्भ में तोमर ने कहा कि सरकार बुजुर्गों और महिलाओं से घर लौटने की अपील करती है.

9. खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. भारत में कई आतंकी आपरेशन को अंजाम देने में बिकरीवाल का हाथ रहा है. सूत्रों का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता था

10. एनडीए में लोजपा की मौजूदगी पर जदयू-भाजपा में 'किचकिच'

लोजपा की मुहिम से विधानसभा चुनाव में जदयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी महज 43 सीटों पर सिमट गई. मामला जदयू के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी गूंजा. नेताओं ने तल्ख टिप्पणी भी की. जदयू, लोजपा को एनडीए से बाहर निकालने को लेकर आक्रामक है. लेकिन भाजपा जदयू के दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी बोले- जल्द आएगी वैक्सीन, टीकाकरण की तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल माध्यम के जरिए राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर की आधारशिला रखी. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे, लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं. भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोशिशें अंतिम चरण में है.

2. राजस्थान : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ

राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि राजस्थान से बाहर की प्रवासी महिला जिसकी शादी राजस्थान में हुई है उसे जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हक है, लेकिन उसे नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने मनीषा देवी की याचिका पर यह आदेश दिया.

3. केरल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा से यह प्रस्ताव पारित हो गया है.

4. कृषि कानूनों पर बैठक में सुलझे दो मुद्दे, एमएसपी पर चार जनवरी को चर्चा

केंद्र सरकार और किसानों के बीच बुधवार को विज्ञान भवन में हुई छठे दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही. यह पहली बैठक रही, जिसमें दोनों पक्षों के बीच पचास प्रतिशत मुद्दों पर सहमति कायम हुई है. छठे राउंड की बैठक के एजेंडे में चार प्रमुख मुद्दे शामिल रहे. जिसमें कृषि कानून और एमएसपी छोड़कर अन्य दो मांगों पर सरकार सहमत हुई है. जिन मुद्दों पर सरकार सहमत हुई है वह बिजली और पराली से जुड़ा है. अब चार जनवरी को होने वाली सातवें राउंड की बैठक में तीनों कृषि कानूनों और एमएसपी की गारंटी जैसे दो मुद्दों पर ही चर्चा शेष रह गई है.

5. दिल्ली में लागू हुई वृक्ष प्रत्यारोपण नीति, पेड़ काटने पर लगाने होंगे 10 पौधे

दिल्ली सरकार के पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग ने वृक्ष प्रत्यारोपण नीति 2020 को अब दिल्ली में लागू कर दिया है. इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नई नीति के अनुसार, अब विकास योजनाओं के तहत किसी भी पेड़ को अनावश्यक रूप से हटाया नहीं जा सकेगा. पेड़ को काटने और प्रत्यारोपण से बचने के लिए सम्बन्धित विकास कार्य के डिजाइन में हर संभव बदलाव करने की कोशिश करनी होगी. यदि संभव न हो तो ही पेड़ को काटा या प्रत्यारोपित किया जा सकेगा.

6. तमिलनाडु विस चुनाव : कमल खिलने से पहले मुरझाने की संभावना

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भगवा पार्टी का कहना है कि सीएम उम्मीदवार को घोषित करने या यहां तक कि उसका समर्थन करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व के पास है.

7. कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन को लेकर विशेषज्ञों की क्या है राय, जानें

कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन को लेकर मैक्स साकेत हॉस्पिटल के पूर्व अध्यक्ष और डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक नटराजन बताते हैं कि इंग्लैंड से निकला हुआ कोरोना वायरस एक नए अवतार में पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस नए वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

8. किसानों से बातचीत के बाद बोले कृषि मंत्री- 50 फीसदी सहमति बनी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है. चार जनवरी को दोबारा बैठक कर वार्ता की जाएगी. कड़ाके की सर्दियों के संदर्भ में तोमर ने कहा कि सरकार बुजुर्गों और महिलाओं से घर लौटने की अपील करती है.

9. खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. भारत में कई आतंकी आपरेशन को अंजाम देने में बिकरीवाल का हाथ रहा है. सूत्रों का दावा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता था

10. एनडीए में लोजपा की मौजूदगी पर जदयू-भाजपा में 'किचकिच'

लोजपा की मुहिम से विधानसभा चुनाव में जदयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी महज 43 सीटों पर सिमट गई. मामला जदयू के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी गूंजा. नेताओं ने तल्ख टिप्पणी भी की. जदयू, लोजपा को एनडीए से बाहर निकालने को लेकर आक्रामक है. लेकिन भाजपा जदयू के दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.