ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:16 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन : पंजाब भाजपा के नेता शाह से मिले, यूनियन की मंशा पर उठाए सवाल

गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के भाजपा नेताओं के बीच आज एक अहम बैठक हुई. बैठक में हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सुरजीत ज्याणी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सरकार लचीला रूख दिखा रही है, लेकिन किसान यूनियन के कुछ नेता अड़े हुए हैं. उन्होंने उनकी मंशा को लेकर भी सवाल खड़े किए.

2. पीएम को किसानों से वार्ता करनी चाहिए, केंद्र कृषकों का भरोसा खो चुका : हरसिमरत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. इस दौरान केंद्र सरकार और किसानों के बीच सात दौर की वार्ता भी हुई. शुक्रवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता है. वार्ता से एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र कृषक समुदाय का भरोसा खो चुका है और पीएम मोदी को आंदोलनकारी किसानों के साथ सीधे वार्ता करनी चाहिए.

3. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.

4. ओडिशा सीएम पटनायक को मारने की साजिश, निवास पर मिला पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास पर एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की साजिश का जिक्र है. इसके बाद गृह विभाग अलर्ट हो गया है.

5. जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर कैडर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय किया गया है. आईएएस, आईपीएस और आईएफओस सेवाओं के अधिकारी इसके दायरे में आएंगे.

6. पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने का दिवा-स्वप्न देख रही है भाजपा : टीएमसी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी का दावा किया है. टीएमसी नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीएम ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कई राज्यों में अपना जनाधार खो रही है.

7. बिहार : नाबालिग को बंदूक चलाना सिखा रहे थे जेडीयू नेता, एफआईआर दर्ज

बिहार में जेडीयू नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें नेताजी की लाइसेंसी बंदूक से एक नाबालिग लड़का फायरिंग करते दिख रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व विधायक और जेडीयू नेता विजेंद्र यादव भी उस लड़के के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.

8. केंद्र ने राज्यों से कहा, तैयार रहें जल्द मिल सकती है कोरोना टीके की पहली खेप

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि उन्हें कोविड-19 टीके की पहली खेप जल्दी ही मिल सकती है और इसे प्राप्त करने के लिए वे तैयार रहें.

9. ऑनलाइन आयोजित होगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम करेंगे उद्घाटन

कोरोना महामारी के कारण 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

10. कोरोना टीका : लगाने के पहले किन चरणों से होकर गुजरेगी वैक्सीन, यहां जानिए

भारत में अगले सप्ताह से कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. शुक्रवार को दूसरा देशव्यापी ड्राई रन कराया जाएगा, जिससे टीकाकरण के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं की दूर करने में मदद मिलेंगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन : पंजाब भाजपा के नेता शाह से मिले, यूनियन की मंशा पर उठाए सवाल

गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के भाजपा नेताओं के बीच आज एक अहम बैठक हुई. बैठक में हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सुरजीत ज्याणी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सरकार लचीला रूख दिखा रही है, लेकिन किसान यूनियन के कुछ नेता अड़े हुए हैं. उन्होंने उनकी मंशा को लेकर भी सवाल खड़े किए.

2. पीएम को किसानों से वार्ता करनी चाहिए, केंद्र कृषकों का भरोसा खो चुका : हरसिमरत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. इस दौरान केंद्र सरकार और किसानों के बीच सात दौर की वार्ता भी हुई. शुक्रवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता है. वार्ता से एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र कृषक समुदाय का भरोसा खो चुका है और पीएम मोदी को आंदोलनकारी किसानों के साथ सीधे वार्ता करनी चाहिए.

3. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.

4. ओडिशा सीएम पटनायक को मारने की साजिश, निवास पर मिला पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास पर एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की साजिश का जिक्र है. इसके बाद गृह विभाग अलर्ट हो गया है.

5. जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर कैडर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय किया गया है. आईएएस, आईपीएस और आईएफओस सेवाओं के अधिकारी इसके दायरे में आएंगे.

6. पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने का दिवा-स्वप्न देख रही है भाजपा : टीएमसी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी का दावा किया है. टीएमसी नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीएम ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कई राज्यों में अपना जनाधार खो रही है.

7. बिहार : नाबालिग को बंदूक चलाना सिखा रहे थे जेडीयू नेता, एफआईआर दर्ज

बिहार में जेडीयू नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें नेताजी की लाइसेंसी बंदूक से एक नाबालिग लड़का फायरिंग करते दिख रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व विधायक और जेडीयू नेता विजेंद्र यादव भी उस लड़के के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.

8. केंद्र ने राज्यों से कहा, तैयार रहें जल्द मिल सकती है कोरोना टीके की पहली खेप

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि उन्हें कोविड-19 टीके की पहली खेप जल्दी ही मिल सकती है और इसे प्राप्त करने के लिए वे तैयार रहें.

9. ऑनलाइन आयोजित होगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम करेंगे उद्घाटन

कोरोना महामारी के कारण 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

10. कोरोना टीका : लगाने के पहले किन चरणों से होकर गुजरेगी वैक्सीन, यहां जानिए

भारत में अगले सप्ताह से कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. शुक्रवार को दूसरा देशव्यापी ड्राई रन कराया जाएगा, जिससे टीकाकरण के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं की दूर करने में मदद मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.