हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- कोरोना पर करारा प्रहार, जानें तैयारियां और किसे लगेगी पहली वैक्सीन
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.
2. समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी. तोमर ने बताया कि किसान संगठनों के साथ अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी.
3. कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका
कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरूआत 16 जनवरी से हो रही है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी हो गईं हैं. यहां जानें शनिवार को कैसे होगा वैक्सीनेशन. किसे लगेगा टीका और किसे नहीं. कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत.
4. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश करने और ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और अर्धसैनिक बल लाठीचार्ज या गोलीबारी कर सकते हैं.
5. फाइटर जेट उड़ते देख लगाए 'सपनों को पंख', बने घाटी के सबसे कम उम्र के पायलट
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा जिले का युवक वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त करके घाटी का सबसे युवा पायलट बन गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उसने बताया कि उसने अपने सपने को कैसे दी 'उड़ान'.
6. विजय गोयल ने प्रधानमंत्री को बताया देवदूत, शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान
भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत करार देते हुए 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है.
7. धोखेबाजी का शिकार हुई, हार्वर्ड से नहीं मिला प्रस्ताव : पत्रकार निधि राजदान
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने वाली वरिष्ठ टीवी पत्रकार निधि राजदान ने कहा कि वह धोखेबाजी का शिकार हुई हैं. शुक्रवार को ट्वीट किया कि उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उनके साथ धोखा किया गया है जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
8. दिल्ली के करीब 10% बच्चे स्कूल से वंचित, बेरोजगारी दर 16.25%
दिल्ली सरकार के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारी दर 16 प्रतिशत से अधिक है और छह से 17 साल उम्र समूह में करीब 10 प्रतिशत बच्चे आर्थिक दिक्कतों के कारण प्राथमिक स्कूल नहीं जा पाते. यह सर्वेक्षण नवंबर 2018 और नवंबर 2019 के बीच किया गया.
9. केंद्र और किसानों के बीच 19 जनवरी को अगली वार्ता, टिकैत बोले, एमएसपी से भाग रही सरकार
विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 9वें दौर की वार्ता के बाद ईटीवी भारत संवाददाता अर्शदीप कौर ने भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां से बात की. जोगिंदर सिंह उग्राहन ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज एमएसपी और आवश्यक वस्तु अधिनियम पर चर्चा की. अगली बैठक 19 जनवरी को होगी और इससे पहले किसान संगठन 17 जनवरी को अपनी बैठक करेंगे.
10. गडकरी ने कर्नाटक में 323 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कर्नाटक में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस परियोजनाओं के निर्माण पर 323 करोड़ रुपये की लागत आएगी.