हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प. बंगाल विधानसभा चुनाव, पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान होना है. 45 विधानसभा सीटों के लिए कुल 319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 281 पुरुष और 38 महिला उम्मीदवार हैं. इन 319 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,13,35,344 मतदाता करेंगे.
2. उपचुनाव लाइव : दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर मतदान आज
देश के 11 राज्यों में आज दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट शामिल है.
3. कोरोना की वजह से तिहाड़ के कैदियों की 'पौ बारह', टेंशन में पुलिस-प्रशासन
कोरोना की वजह से दिल्ली के अपराधियों की पौ-बारह हो चुकी है. जिन्हें जेल में होना चाहिए था, वे कोरोना प्रोटोकॉल का 'आनंद' उठा रहे हैं. दरअसल, कोरोना की वजह से सरकार ने तिहाड़ के 6500 कैदियों को या तो पैरोल दे दिया, या फिर उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई. लेकिन अपराधियों ने इस ढिलाई का बेजा इस्तेमाल शुरू कर दिया है. वे फिर से आपराधिक कृत्य में शामिल हो गए हैं. लगभग आधे कैदियों ने जेल अधिकारियों को रिपोर्ट ही नहीं किया. पूरे मामले पर एक रिपोर्ट.
4. कोरोना : मौत के सरकारी आंकड़ों पर क्यों उठे सवाल, देखिए भयावह सच्चाई
प्रत्येक 24 घंटे में जारी होने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डरा रहा है. बीते 2 दिनों से रोज 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि दो दिनों से लगातार देशभर में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. मौत के ये आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. पर, हकीकत कुछ और है.
5. क्या समय से पहले संपन्न हो जाएगा कुंभ ?
83 वर्ष बाद साल 2021 में 11 वर्षों में आया कुंभ पर्व इतिहास में पहली बार समय से काफी पहले संपन्न कराया जा सकता है. हालांकि, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत कुंभ को 30 अप्रैल तक कराने की बात कह रहे हैं लेकिन उत्तराखंड में जिस तरह की स्थिति वर्तमान में है उसको देखते हुए सरकार कुंभ को वक्त से पहले ही संपन्न कराने का फैसला ले सकती है.
6. कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा
कोरोना के खिलाफ भारत को फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा की गई है. प्लांट बेस्ड लिक्विड फॉर्मूलेशन 'आयुध एडवांस' को दो विस्तृत मानव नैदानिक परीक्षणों (क्लिनिकली टेस्ट) में अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाया गया है. इससे कोरोना का उपचार किया जा सकता है.
7. जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का निधन, अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत
कोरोना से संक्रमित जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का शुक्रवार की रात को निधन हो गया. वे कुंभ नगरी हरिद्वार में भागवत कथा करने गए थे जहां वे कोरोना से संक्रमित हो गए. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच उनके शरीर मे गंभीर संक्रमण फैल गया और जिसके चलते उनका देहांत हो गया.
8. रियाद से लखनऊ आ रहे विमान की विंडशील्ड टूटी, इमरजेंसी लैंडिंग
रियाद से लखनऊ आ रहे स्पाइसजेट विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे आपातकाल स्थिति में ईरान के जैदान एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
9. जम्मू-कश्मीर में मानवता की मिसाल, तीन अनाथ बच्चों का सहारा बने फारूक
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन अनाथ बच्चों को सहारा देकर मानवता की मिसाल कायम की है. युवक फारूक की इस पहल से धार्मिक सौहार्द का भी उदाहरण मिलता है. तीनों अनाथ बच्चे हिंदू हैं. फारूक दो साल पहले इन तीनों बच्चों को हिंदू अनाथालय से लाए थे.
10. अशोक लेलैंड ने हल्के बुलेट प्रूफ वाहनों की पहली खेप वायुसेना को सौंपी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि उसने लॉकहीड मार्टिन के साथ भागीदारी में भारतीय नौसेना को हल्के बुलेटप्रूफ वाहनों की पहली खेप की आपूर्ति कर दी है.