ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:05 AM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.सांसों की सुरक्षा को 68 साल के बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

इंदौर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर अपना डेरा जमा लिया है. बुजुर्ग का कहना है कि पीपल 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. इस पेड़ के आस-पास रहने या इस पेड़ को घर के आस-पास लगाने से ऑक्सीजन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

2. बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

देश के आईटी हब बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ ऐसी वैक्सीन तैयार की जा रही है, जिसे कमरे के 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में आसानी से रखा (Store) जा सकता है.

3. भारत की कोविड-19 स्थिति बहुत चिंतित कर रही: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.

4. नेपाल में राजनीतिक उठापटक जारी, भारत के लिए कौन होंगे बेहतर

नेपाल में केपी शर्मा ओली रहेंगे या जाएंगे, इसका फैसला अगले एक महीने में हो जाएगा. नेपाल के संविधान के मुताबिक उन्हें अगले 30 दिनों में बहुमत साबित करना है. ऐसे में भारत के नजरिए से सबसे अहम सवाल है कि उसके हित में कौन अच्छा होगा. ओली, प्रचंड या फिर शेर बहादुर देउबा. प्रस्तुत है इस विषय पर वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की एक खास रिपोर्ट.

5. गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत

राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

6. कोरोना ने ली एक महीने की बच्ची की जान, हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 67 की मौत

हिमाचल में कोरोना से एक महीने की बच्ची समेत एक दिन में 67 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से प्रदेश में एक दिन में मौत का ये सबसे अधिक आंकड़ा है.

7. चित्रकूट जेल हत्याकांड: जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश

जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाते हुए 6 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की थी. इसके बाद ACS अवनीश अवस्थी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

8. पुलिस की पूछताछ से नहीं डरता, लोगों की जान बचाने के लिए मदद की : श्रीनिवास बी वी

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. कोरोना काल में लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने उनसे पूछताछ की है.

9. राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज नंदीग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

इससे पहले वह गुरुवार को कूच बिहार के सीतलकूची गए थे. जहां नाराज लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सीतलकूची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी.

10. झारखंड : हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक

कोरोना से हो रही मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में रांची में तीन मुस्लिम युवक धर्म से ऊपर उठकर हिंदू रीति से कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.सांसों की सुरक्षा को 68 साल के बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

इंदौर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर अपना डेरा जमा लिया है. बुजुर्ग का कहना है कि पीपल 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. इस पेड़ के आस-पास रहने या इस पेड़ को घर के आस-पास लगाने से ऑक्सीजन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

2. बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

देश के आईटी हब बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ ऐसी वैक्सीन तैयार की जा रही है, जिसे कमरे के 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में आसानी से रखा (Store) जा सकता है.

3. भारत की कोविड-19 स्थिति बहुत चिंतित कर रही: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.

4. नेपाल में राजनीतिक उठापटक जारी, भारत के लिए कौन होंगे बेहतर

नेपाल में केपी शर्मा ओली रहेंगे या जाएंगे, इसका फैसला अगले एक महीने में हो जाएगा. नेपाल के संविधान के मुताबिक उन्हें अगले 30 दिनों में बहुमत साबित करना है. ऐसे में भारत के नजरिए से सबसे अहम सवाल है कि उसके हित में कौन अच्छा होगा. ओली, प्रचंड या फिर शेर बहादुर देउबा. प्रस्तुत है इस विषय पर वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की एक खास रिपोर्ट.

5. गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 76 मरीजों की मौत

राज्य में 13 मई को कोरोना के 2,491 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 मई की रात 13 और मरीजों की मौत की खबर मिली. बीती 13 मई की रात के मौत के आंकड़े को मिलाकर राज्य 24 घंटे में अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

6. कोरोना ने ली एक महीने की बच्ची की जान, हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 67 की मौत

हिमाचल में कोरोना से एक महीने की बच्ची समेत एक दिन में 67 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से प्रदेश में एक दिन में मौत का ये सबसे अधिक आंकड़ा है.

7. चित्रकूट जेल हत्याकांड: जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश

जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी और जेलर महेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाते हुए 6 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की थी. इसके बाद ACS अवनीश अवस्थी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

8. पुलिस की पूछताछ से नहीं डरता, लोगों की जान बचाने के लिए मदद की : श्रीनिवास बी वी

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. कोरोना काल में लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने उनसे पूछताछ की है.

9. राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज नंदीग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

इससे पहले वह गुरुवार को कूच बिहार के सीतलकूची गए थे. जहां नाराज लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सीतलकूची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी.

10. झारखंड : हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक

कोरोना से हो रही मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में रांची में तीन मुस्लिम युवक धर्म से ऊपर उठकर हिंदू रीति से कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.