हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा एलान
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर के बीच पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने लेकर अपने ऊपर भारी दबाव की बात की है. पत्नी व बच्चों संग लंदन पहुंचे अदार पूनावाला ने कहा कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले के वश का नहीं है. पूनावाला को भारत सरकार द्वारा इसी सप्ताह वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
2. आज असम विधानसभा चुनाव के नतीजों आएंगे, कुछ देर बाद शुरू होगी मतगणना
आज (रविवार) असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इस बार असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. 126 सीटों वाली असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 है. इस बार भी असम में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का सीधा मुकाबला कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के साथ है. साल 2016 में असम में पहली बार कमल खिला था और सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बने थे. इस बार भी बीजेपी मिशन रिपीट का और कांग्रस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है.
3. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आज, एक क्लिक में जानिए मतगणना से जुड़ी अहम बातें
आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज की मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि इन राज्यों में चुनावी दंगल कौन जीतेगा. नतीजों से पहले ईटीवी भारत की इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिए इन राज्यों में चुनाव, बहुमत और एग्जिट पोल से जुड़ी बड़ी बातें.
4. दो लोकसभा व 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजे भी आज
बीते 17 अप्रैल को अलग-अलग राज्यों में हुए 2 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम भी आज आएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश में तिरुपति व कर्नाटक के बेलगाम लोकसभा सीटों के नजीजों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
5. पोलार्ड की आतिशी पारी, बड़े स्कोर वाले मैच में चारों खाने चित्त चेन्नई सुपरकिंग्स
कीरोन पोलार्ड की 34 गेंद में 87 रन की नाबाद तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबले में शनिवार को बड़े स्कोर वाले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हरा दिया. यह मैच पूरी तरह से कैरेबियाई बल्लेबाज पोलार्ड के नाम रहा.
6. भारतीय नौसेना ने विदेश से तरल ऑक्सीजन लाने के लिए तैनात किए युद्धपोत
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर के अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की कमी का सामना किए जाने के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने विदेशों से आक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए सात युद्धपोत तैनात किए हैं.
7. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी, पड़ोसियों के लिए क्या हैं इसके मायने
अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका की टुकड़ी की वापसी शनिवार से शुरू हो गई है. जिससे सबसे लंबा युद्ध लगभग समाप्त हो गया है. हालांकि इससे एक सवाल उठता है कि इसका अफगान सरकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा. साथ ही पड़ोसी-भारत, पाकिस्तान, चीन और रूस पर क्या असर होगा?
8. भारत को कोरोना वायरस की चेन तोड़न के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की आवश्यकता
भारत ने शनिवार को करीब चार लाख कोविड-19 मामलों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पूरा देश इस महामारी के दौरान होने वाली मौतों और बुनियादी चिकित्सा आवश्यकताओं की भारी कमी को देख रहा है. हालांकि इस संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी ने शनिवार को एक साक्षात्कार के दौरान सुझाव दिया कि कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए भारत को कुछ हफ्तों के पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है.
9. कोरकाई खुदाई : 2800 साल पुरानी निर्माण की ईंटें और शंख की खोज!
तमिलनाडु के थुथुकुडी जिले के कोरकाई में उत्खनन के दौरान 2800 साल पुरानी निर्माण ईंट निर्माण और शंख सहित आराधना स्थल की जानकारी मिली है.
10. कार्यकर्ताओं को तय करना है पार्टी का नेतृत्व कौन करे : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह पार्टी में आंतरिक चुनाव के पक्षधर हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी उनसे जो भी कहेगी वह करेंगे. राहुल ने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा भारत में कोविड-19 की स्थिति से दुनिया स्तब्ध है लेकिन मोदी सरकार का ध्यान छवि, ब्रांड बनाने पर है.