हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. शरद पवार ने गृह मंत्री देशमुख का किया बचाव, कहा-आरोपों में सच्चाई नहीं
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार अनिल देशमुख को बचाते नजर आए.
2. फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार
शरद पवार ने कहा है कि अनिल देशमुख और अनिल वाजे बीच फरवरी माह में हुई मुलाकात की बात गलत है. उन्होंने कहा कि अनिल वाजे और देशमुख की मुलाकात की जो बात कही गई है, इसमें यह महत्वपूर्ण है कि देशमुख फरवरी में अस्पताल में थे.
3. कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अब 4-8 सप्ताह के बीच का अंतर
कोरोना टीका लगवाने का अंतर 4 से छह सप्ताह से बढ़ाकर 6 से आठ सप्ताह करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं. लेकिन ये केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों पर लागू होगा.
4. लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
लोकसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित हो गया है.
5. पांच साल में और अमीर हो गए पश्चिम बंगाल के विधायक, बेहिसाब बढ़ी संपत्ति
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 191 उम्मीदवारों में से 48 प्रत्याशियों (25 प्रतिशत से कुछ अधिक) ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) नामक संस्था की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. वहीं पांच साल में कुछ विधायकों की संपत्तियों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
6. सरकार महाराष्ट्र को जला रही है, राष्ट्रपति शासन लगे : अठावले
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अठावले ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.
7. कौन हैं निहंग, उनके इतिहास पर एक नजर
खास तरीके से वस्त्र धारण करने वाले निहंगों का इतिहास काफी पुराना रहा है. वे नीले रंग के वस्त्र पहनते हैं. हमेशा हथियार से लैस होते हैं. वे अपने आप को योद्धा कहते हैं. महाराजा रणजीत सिंह की सेना में निहंगों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में निहंग कई वजहों को लेकर चर्चा में रहे हैं.
8. दविंदर का आतंकी कनेक्शन, एनआईए ने तीन के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी कनेक्शन में निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह मामले में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.
9. प्रोफेसरों के इस्तीफे के बाद धरने पर छात्र, राजन ने दी प्रतिक्रिया
हरियाणा के सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशनल सिटी की अशोका यूनिवर्सिटी इन दिनों चर्चा में है. यूनिवार्सिटी के दो प्रोफेसरों के इस्तीफे के बाद छात्र धरने पर बैठ गए हैं वहीं देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां प्रतिक्रिया दे रही हैं.
10. 2000 से 2020 तक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में 1229 करोड़ रूपये का निवेश : सरकार
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में 2000–01 से 2020-21 (दिसंबर, 2020 तक) की अवधि के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी आगमन 1229.15 करोड़ रुपये था.