हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ CBI जांच के आदेश : हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं.
2. बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात
अमित शाह सुबह 10:40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गृहमंत्री बीजापुर भी जाएंगे. शाह सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
3. सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की.
4. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार
पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया. इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बरुईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हुआ.
5. प. बंगाल विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए नड्डा आज करेंगे प्रचार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरण में पूरे होंगे. तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. देखना होगा कि 2 मई को ऊंट किस करवट बैठेगा.
6. टूटा रिकार्ड : पिछले 24 घंटे में मिले एक लाख से ज्यादा मामले, 478 मौतें
पिछले 6 महीने के दौरान सोमवार को कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए है. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.
7. सामना में शिवसेना का तंज- चुनाव आयोग की झोलबाजी!
सामना में शिवसेना ने चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया. संपादकीय में छपे लेख में शिवसेना ने तमाम मुद्दों को उठाया.
8. हरिद्वार : मोहन भागवत ने किया गंगा स्नान, बोले- विश्व गुरु बनने की राह पर है भारत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा स्नान किया. संघ प्रमुख ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति की कामना की.
9. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अक्षय कुमार
फिल्म स्टार अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल कारणों से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
10. दिल्ली: कोविड-19 निर्देशों का पालन नहीं करने पर रेस्तरां और नाइट क्लबों पर लगाया जुर्माना
कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान कई रेस्तराओं एवं होटलों पर लोगों के बीच आपस में दूरी नहीं बनाये रखने पर जुर्माना लगाने के साथ मामला दर्ज किया गया.