ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - लुढ़की भारतीय अर्थव्यवस्था

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:05 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 तेजस्वी बोले- आपने इसलिए दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया, भड़के नीतीश

बिहार विधानसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है. अन्य मुद्दों की चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रर्सनल अटैक किया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए कहा कि इसे डिप्टी सीएम किसने बनाया था.

2. किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार, सिंघु सीमा पर हिंसक झड़प

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. किसानों के साथ कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई.

3. जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.5% लुढ़की भारतीय अर्थव्यवस्था

वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.5 फीसदी की ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की.

4. हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव : भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कर रहे हैं रोड शो

जीएचएमसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं. नड्डा के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद हैं.

5. सीआरपीएफ जवानों के साथ डॉ हर्षवर्धन ने भी किया अंगदान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 80 हजार से ज्यादा जवानों ने अपने ऑर्गन्स यानी शरीर के अंगों को दान करने की शपथ ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जवानों के इस कार्य को प्रेरणादायक बताया है. हर्षवर्धन ने भी अंगदान की शपथ ली है.

6. महबूबा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद करने का आरोप, पुलिस ने किया खंडन

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. साथ ही उनकी बेटी इल्तिजा को भी हाउस अरेस्ट किया गया है. वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात का खंडन किया.

7. सीतारमण ने बड़े केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों से मार्च 2021 तक पूंजीगत व्यय का लक्ष्य पार करने को कहा

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त मंत्री बिजली, खदान और परमाणु ऊर्जा सचिवों के साथ ही इन मंत्रालयों से संबंधित 10 सीपीएसई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों (सीएमडी) के साथ बैठक में इस आशय की बातों पर बल दिया.

8. तमिलनाडु-पुडुचेरी में 1-3 दिसंबर के बीच मूसलाधार बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि एक से तीन अक्टूबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

9. जारी रहेगा आंदोलन, किसानों से खुले मन से बात करे सरकार : योगेंद्र यादव

किसान आंदोलन के नेतृत्व करने वालों में से एक किसान नेता और स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस आंदोलन से घबराई हुई है.

10. कोरोना टीका : ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का आकलन करेगा नियामक

एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस की वैक्सीन के प्रारंभिक परिणामों पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच ब्रिटेन की सरकार ने नियामक से ऑक्सफोर्ड के टीके का आकलन करने के लिए कहा है.

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 तेजस्वी बोले- आपने इसलिए दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया, भड़के नीतीश

बिहार विधानसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है. अन्य मुद्दों की चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रर्सनल अटैक किया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए कहा कि इसे डिप्टी सीएम किसने बनाया था.

2. किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार, सिंघु सीमा पर हिंसक झड़प

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. किसानों के साथ कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई.

3. जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.5% लुढ़की भारतीय अर्थव्यवस्था

वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.5 फीसदी की ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की.

4. हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव : भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कर रहे हैं रोड शो

जीएचएमसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं. नड्डा के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद हैं.

5. सीआरपीएफ जवानों के साथ डॉ हर्षवर्धन ने भी किया अंगदान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 80 हजार से ज्यादा जवानों ने अपने ऑर्गन्स यानी शरीर के अंगों को दान करने की शपथ ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जवानों के इस कार्य को प्रेरणादायक बताया है. हर्षवर्धन ने भी अंगदान की शपथ ली है.

6. महबूबा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद करने का आरोप, पुलिस ने किया खंडन

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. साथ ही उनकी बेटी इल्तिजा को भी हाउस अरेस्ट किया गया है. वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात का खंडन किया.

7. सीतारमण ने बड़े केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों से मार्च 2021 तक पूंजीगत व्यय का लक्ष्य पार करने को कहा

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त मंत्री बिजली, खदान और परमाणु ऊर्जा सचिवों के साथ ही इन मंत्रालयों से संबंधित 10 सीपीएसई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों (सीएमडी) के साथ बैठक में इस आशय की बातों पर बल दिया.

8. तमिलनाडु-पुडुचेरी में 1-3 दिसंबर के बीच मूसलाधार बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि एक से तीन अक्टूबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

9. जारी रहेगा आंदोलन, किसानों से खुले मन से बात करे सरकार : योगेंद्र यादव

किसान आंदोलन के नेतृत्व करने वालों में से एक किसान नेता और स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस आंदोलन से घबराई हुई है.

10. कोरोना टीका : ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का आकलन करेगा नियामक

एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस की वैक्सीन के प्रारंभिक परिणामों पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच ब्रिटेन की सरकार ने नियामक से ऑक्सफोर्ड के टीके का आकलन करने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.