हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन
लंबी बीमारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. उन्होंने शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है.
2. वीरभद्र सिंह के बिना सूनी हुई हिमाचल की राजनीति, राजनीतिक जीवन पर डालिए एक नजर...
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन आज सुबह निधन हो गया. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे. वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे थे. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. उन्होंने छह बार सीएम के रूप में हिमाचल प्रदेश की बागडोर भी संभाली थी. वीरभद्र सिंह वर्तमान में सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.
3. जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, 4 आतंकवादी ढेर
जम्मू और कश्मीर स्थित पुलवामा के पुचल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मौके पर सेना, अर्धसैनिक बल, दमकल और राज्य पुलिस के जवान मौजूद हैं. कुलगाम और पुलवामा जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं.
4. ज्योतिरादित्य को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कभी पिता माधव राव ने भी संभाली थी जिम्मेदारी
सितंबर 2001 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बाहरी इलाके में एक निजी विमान बीचक्राफ्ट किंग एयर C90, दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें माधवराव सिंधिया और सात अन्य लोग सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई थी.
5. Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय
नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं.
6. गंगा नदी के पानी में नहीं मिला कोरोना का अंश : अध्ययन
सरकार के एक अध्ययन में गंगा के पानी में कोरोना वायरस (Corona virus) के कोई अंश नहीं पाये गए हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में नदी से शव निकाले जाने के बाद सरकार द्वारा ये अध्ययन कराया गया था.
7. कैबिनेट विस्तार के बाद मोदी मंत्रिमंडल की बैठक आज होने की संभावना
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बृहस्पतिवार को बैठक होने की संभावना है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बड़े मंत्रिपरिषद विस्तार और मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल के एक दिन बाद होगी.
8. मोदी कैबिनेट विस्तार : लोकसभा के 30 और राज्यसभा के 11 सांसदों को मिली जगह
पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार में लोकसभा के 30 सांसदों और राज्यसभा के 11 सांसदों को मौका दिया है. दो सदस्य अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. कुल 43 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
9. पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका
तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में बदलाव देखे गए हैं.
10. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण हर तीन साल पर करेगा नियमों की समीक्षा
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) उद्देश्यों और परिणामों को ध्यान में रखकर अपने नियमनों की हर तीन साल पर समीक्षा करेगा.