ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - corona virus

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:06 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अभिनेता मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चढ़ा सियासी पारा

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके मुंबई के मलाड मार्वे आवास पहुंचकर मुलाकात की है. पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन मिथुन ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है. अभिनेता ने जोर देकर कहा कि इस मुलाकात का राजनीति से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं.

2. राहुल गांधी ही कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से मुकाबला, बनने चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष : रिपुन बोरा

केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि मैं पहला सांसद हूं जो बहुत पहले से यह मांग उठा रहा हूं कि राहुल गांधी को पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.

3. सीधी बस हादसे में 45 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 45 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

4. ड्रग मामला : अदालत ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों की प्रत्यर्पण अर्जी खारिज की

गुजरात तट के समीप समुद्र से आठ पाकिस्तानी नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन पाकिस्तानी नागरिकों की प्रत्यर्पण अर्जी खारिज कर दी गई है.

5. टूलकिट केस : शांतनु को अग्रिम जमानत, निकिता की याचिका पर फैसला सुरक्षित

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शांतनु मुलुक को अग्रिम जमानत दे दी है. वहीं, निकिता जैकब की याचिका पर सुनवाई के बाद पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया. इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया था कि टूलकिट मामले में निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गयए हैं.

6. कर्नाटक : बीपीएल कार्ड वाला बयान देने पर कुट्टी पर अपनी पार्टी में भी उठे सवाल

कर्नाटक के खाद्य और आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी के बीपीएल राशन कार्ड से जुड़े बयान की निंदा हो रही है. उनकी पार्टी के मंत्रियों का भी कहना है कि फ्रिज, टीवी और दोपहिया वाहन बीपीएल राशन कार्ड का मापदंड नहीं हो सकते.

7. पेट्रोलियम कीमतें शतक के करीब, उत्पाद शुल्क के नाम 'मोदी टैक्स' चुका रहा देश : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. जिसमें आरोप लगाया गया कि सरकार सिर्फ मुट्ठी भर कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है. जिसकी कीमत आम लोग चुका रहे हैं.

8. भारत की छवि बिगाड़ने की थी भिंडर-पीटर की साजिश

ग्रेटा थनबर्ग द्वारा पोस्ट टूलकिट के रिसोर्स पर्सन के रूप में पीटर फ्रेडरिक का नाम सामने आया है. पीटर फ्रेडरिक की विश्वसनीयता को और मजबूती दिलाने के लिए भिंडर द्वारा पंजीकृत एक कंपनी के माध्यम से कई किताबें प्रकाशित की गई थी. पीटर खालिस्तानी एजेंडे के लिए काम करता था.

9. श्रमिक हड़ताल पर, बनिहाल-काजीगुंद डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित

बनिहाल-काजीगुंद डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य सैकड़ों श्रमिकों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से प्रभावित हो गया. इस सुरंग के बन जाने से जम्मू के बनिहाल और दक्षिण कश्मीर के काजीगुंद के बीच की दूरी 35 किलोमीटर से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगी.

10. बेंगलुरु में 103 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अभिनेता मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चढ़ा सियासी पारा

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके मुंबई के मलाड मार्वे आवास पहुंचकर मुलाकात की है. पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन मिथुन ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है. अभिनेता ने जोर देकर कहा कि इस मुलाकात का राजनीति से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं.

2. राहुल गांधी ही कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से मुकाबला, बनने चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष : रिपुन बोरा

केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि मैं पहला सांसद हूं जो बहुत पहले से यह मांग उठा रहा हूं कि राहुल गांधी को पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.

3. सीधी बस हादसे में 45 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 45 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

4. ड्रग मामला : अदालत ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों की प्रत्यर्पण अर्जी खारिज की

गुजरात तट के समीप समुद्र से आठ पाकिस्तानी नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन पाकिस्तानी नागरिकों की प्रत्यर्पण अर्जी खारिज कर दी गई है.

5. टूलकिट केस : शांतनु को अग्रिम जमानत, निकिता की याचिका पर फैसला सुरक्षित

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शांतनु मुलुक को अग्रिम जमानत दे दी है. वहीं, निकिता जैकब की याचिका पर सुनवाई के बाद पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया. इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया था कि टूलकिट मामले में निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गयए हैं.

6. कर्नाटक : बीपीएल कार्ड वाला बयान देने पर कुट्टी पर अपनी पार्टी में भी उठे सवाल

कर्नाटक के खाद्य और आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी के बीपीएल राशन कार्ड से जुड़े बयान की निंदा हो रही है. उनकी पार्टी के मंत्रियों का भी कहना है कि फ्रिज, टीवी और दोपहिया वाहन बीपीएल राशन कार्ड का मापदंड नहीं हो सकते.

7. पेट्रोलियम कीमतें शतक के करीब, उत्पाद शुल्क के नाम 'मोदी टैक्स' चुका रहा देश : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. जिसमें आरोप लगाया गया कि सरकार सिर्फ मुट्ठी भर कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है. जिसकी कीमत आम लोग चुका रहे हैं.

8. भारत की छवि बिगाड़ने की थी भिंडर-पीटर की साजिश

ग्रेटा थनबर्ग द्वारा पोस्ट टूलकिट के रिसोर्स पर्सन के रूप में पीटर फ्रेडरिक का नाम सामने आया है. पीटर फ्रेडरिक की विश्वसनीयता को और मजबूती दिलाने के लिए भिंडर द्वारा पंजीकृत एक कंपनी के माध्यम से कई किताबें प्रकाशित की गई थी. पीटर खालिस्तानी एजेंडे के लिए काम करता था.

9. श्रमिक हड़ताल पर, बनिहाल-काजीगुंद डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित

बनिहाल-काजीगुंद डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य सैकड़ों श्रमिकों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से प्रभावित हो गया. इस सुरंग के बन जाने से जम्मू के बनिहाल और दक्षिण कश्मीर के काजीगुंद के बीच की दूरी 35 किलोमीटर से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगी.

10. बेंगलुरु में 103 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.