ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के किसानों के बच्चों के लिए तोमर शुरू करेंगे छात्रवृत्ति कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:29 AM IST

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत के लिए तोमर को आमंत्रित किया. बोम्मई ने कर्नाटक में किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की.

तोमर
तोमर

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्हें पांच सितंबर को राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम (scholarship program) शुरू करने के लिए बोम्मई ने आमंत्रित किया है. बोम्मई ने 28 जुलाई को शपथ लेने के बाद इन बच्चों (कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर तक) के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की थी.

बोम्मई ने तोमर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि पांच सितंबर को वह (तोमर) छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने के लिए बेंगलुरू का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, बोम्मई ने केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) से मुलाकात की और राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में चर्चा की.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत के लिए तोमर को आमंत्रित किया. बोम्मई ने कर्नाटक में किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की.

बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंदा करजोल और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मंजूनाथ प्रसाद भी मौजूद थे.

इसके बाद बोम्मई ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की और कावेरी, कृष्णा और महादयी नदियों से संबंधित अंतरराज्यीय नदी जल विवादों में फंसी लंबित परियोजनाओं के लिए शीघ्र मंजूरी मांगी.

पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बना कर्नाटक : मुख्यमंत्री

बोम्मई ने कहा कि अंतरराज्यीय नदी जल विवाद में फंसी विभिन्न लंबित परियोजनाओं पर दो घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई. मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. मेकेदातु पेयजल परियोजना, अपर कृष्णा परियोजना, कलासा-बंदुरिनाला परियोजना (महादयी) को केंद्र की मंजूरी का इंतजार है. राज्य को अपर भद्रा परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा मिलने का भी इंतजार है.

बोम्मई ने तमिलनाडु के कावेरी पर एक अंतरराज्यीय नदी जोड़ने की परियोजना को लेकर भी बैठक में चिंता व्यक्त की और कहा कि यह कानूनी रूप से स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार से इस मुद्दे के बारे में लिखित में देने को कहा है.

उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र से नदी जल विवाद के मुद्दों पर कानून के अनुसार कर्नाटक के साथ खड़े होने का अनुरोध किया है. मुझे विश्वास है कि मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.

कावेरी और कृष्णा नदी जल अंतरराज्यीय विवादों से संबंधित लंबित अदालती मामलों पर बोम्मई की बृहस्पतिवार को यहां कानूनी अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है. इसके अलावा उनका केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मिलने का कार्यक्रम है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी बोम्मई के दो दिवसीय दौरे पर उनके साथ आये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्हें पांच सितंबर को राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम (scholarship program) शुरू करने के लिए बोम्मई ने आमंत्रित किया है. बोम्मई ने 28 जुलाई को शपथ लेने के बाद इन बच्चों (कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर तक) के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की थी.

बोम्मई ने तोमर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि पांच सितंबर को वह (तोमर) छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने के लिए बेंगलुरू का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, बोम्मई ने केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) से मुलाकात की और राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में चर्चा की.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने राज्य के किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत के लिए तोमर को आमंत्रित किया. बोम्मई ने कर्नाटक में किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की.

बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंदा करजोल और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मंजूनाथ प्रसाद भी मौजूद थे.

इसके बाद बोम्मई ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की और कावेरी, कृष्णा और महादयी नदियों से संबंधित अंतरराज्यीय नदी जल विवादों में फंसी लंबित परियोजनाओं के लिए शीघ्र मंजूरी मांगी.

पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बना कर्नाटक : मुख्यमंत्री

बोम्मई ने कहा कि अंतरराज्यीय नदी जल विवाद में फंसी विभिन्न लंबित परियोजनाओं पर दो घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई. मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. मेकेदातु पेयजल परियोजना, अपर कृष्णा परियोजना, कलासा-बंदुरिनाला परियोजना (महादयी) को केंद्र की मंजूरी का इंतजार है. राज्य को अपर भद्रा परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा मिलने का भी इंतजार है.

बोम्मई ने तमिलनाडु के कावेरी पर एक अंतरराज्यीय नदी जोड़ने की परियोजना को लेकर भी बैठक में चिंता व्यक्त की और कहा कि यह कानूनी रूप से स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार से इस मुद्दे के बारे में लिखित में देने को कहा है.

उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र से नदी जल विवाद के मुद्दों पर कानून के अनुसार कर्नाटक के साथ खड़े होने का अनुरोध किया है. मुझे विश्वास है कि मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.

कावेरी और कृष्णा नदी जल अंतरराज्यीय विवादों से संबंधित लंबित अदालती मामलों पर बोम्मई की बृहस्पतिवार को यहां कानूनी अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है. इसके अलावा उनका केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मिलने का कार्यक्रम है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी बोम्मई के दो दिवसीय दौरे पर उनके साथ आये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.