बेंगलुरु : भारतीय पार्श्व गायिका हरिनी के पिता ए. के. राव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस को उनकी लाश बेंगलुरु में रेलवे ट्रैक पर मिली है. तेलंगाना के रहने वाले ए.के. राव पिछले कुछ दिनों से लापता थे. उसके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उल्लेखनीय है कि हरिनी टॉलीवुड की एक मशहूर गायिका हैं जो तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी गाती हैं.
बताया जाता है कि हरिनी के पिता कुछ दिन पहले बेंगलुरु आए थे और एक निजी होटल में ठहरे थे, जबकि उनके खिलाफ बेंगलुरु के सुद्दागुंटेपल्या थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है.
22 नवंबर की रात को बेंगलुरु रेलवे पुलिस ने येलहंका-राजानुकुंट रेलवे ट्रैक पर हरिनी के पिता की लाश बरामद की थी. जांच से पुलिस ने पाया कि लाश के गले और हाथों पर चाकू से चोट लगने के निशान थे. लाश के पास से मिले आधारकार्ड और शिकायतपत्र की कॉपी मिली है, जिससे पता चला है कि वह किसी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड बताया जा रहा है. लेकिन परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह मामला 'हत्या' का है. बेंगलुरु शहर के रेलवे पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.