हैदराबाद: टॉलीवुड अभिनेता नागा शौर्य के पिता शिवलिंग प्रसाद को हैदराबाद के पास उनके फार्महाउस पर जुआ खेलने के एक मामले में गिरफ्तार किया है.
फार्महाउस को उसके मालिक से लीज पर लेने वाले शिवलिंग प्रसाद को लीज शर्तों के कथित उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने प्रसाद को एक अदालत में पेश किया, जो उनके द्वारा दायर जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई कर रही थी.
पुलिस ने 31 अक्टूबर को नरसिंगी के मंचीरेवुला स्थित एक फार्महाउस पर छापेमारी कर पूर्व विधायक श्रीराम भद्रैया समेत 30 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के तहत नरसिंगी पुलिस स्टेशन में तेलंगाना गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी गुट्टा सुमन कुमार को छोड़कर बाकी सभी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: फिल्म 'गणपत' की शूटिंग के लिए यूके पहुंची कृति सैनन, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
पुलिस ने शुरू में कहा था कि सुमन ने प्रसाद से एक दिन के लिए फार्महाउस किराए पर लिया था, जिसने फिल्म की शूटिंग के लिए संपत्ति लीज पर ली थी. हालांकि सुमन ने एक विधायक और कुछ रियल्टरों समेत कई लोगों को बुलाकर जुए का आयोजन किया. पुलिस ने 6.77 लाख रुपये नकद, 33 मोबाइल फोन, तीन कार और 29 जुआ सेट जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: Naacho Naacho Song: RRR का पहला गाना हुआ रिलीज, जू.एनटीआर और राम चरण डांस करते आए नजर