ETV Bharat / bharat

टोक्यो ओलंपिक: खेलों के महाकुंभ का आज होगा समापन समारोह, पूनिया होंगे भारत के ध्वजवाहक - Tokyo Olympics 2020 closing day

जापान के टोक्यो में जारी ओलंपिक 2020 खेल अब समापन की ओर है. आज यानी रविवार को इन खेलों का अंतिम दिन है. समापन समारोह के साथ टोक्यो ओलिंपिक खेलों का समापन हो जाएगा. पेरिस में साल 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को एक नई सुबह होगी.

Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
खेलों के महाकुंभ का आज होगा समापन समारोह
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद: आज खेलों का वैश्विक महाकुंभ ओलंपिक 2020 का समापन हो रहा है. भारतीय दल की चुनौती खत्म हो चुकी है. भारत के लिहाज से टोक्यो ओलंपिक यादगार और ऐतिहासिक रहा.

पदक तालिका में भारत फिलहाल 47वें स्थान पर है. निःसंदेह आबादी और प्रतिष्ठा के लिहाज से इसे बेहतर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस आयोजन में शामिल खिलाड़ियों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भारत में नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है, जिससे भविष्य में भारतीय खिलाड़ी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे.

बता दें, भारत ने सात पदक अपनी झोली में डाले. भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक के चार दशक के सूखे को खत्म किया. उसके बाद भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 16: एक गोल्ड के साथ मेडल टैली में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लंदन भी पीछे छूटा

फिलहाल, कुछ भारतीय खिलाड़ी पदक के पास आकर महरूम रह गए, जिसमें महिला गोल्फर अदिति अशोक का नाम भी शामिल है. भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे.

यह भी पढ़ें: देखें तस्वीरों में...रंग लाई मेहनत, नीरज ने बिखेर दी गोल्ड की चमक

हालांकि, आज के दिन का मुख्‍य आकर्षण क्‍लोजिंग सेरेमनी ही रहने वाला है. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे या उससे पहले क्‍लोजिंग सेरेमनी शुरू हो सकती है. बजरंग पूनिया इस सेरेमनी के दौरान तिरंगे के साथ भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे.

भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 121 साल के ओलंपिक इतिहास में फील्ड एंड ट्रैक स्पर्धा में पहली बार भारत को स्वर्ण पदक मिला. भारतीयों को यह स्वर्णिम खुशी भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने दिलाई.
  • नीरज भाला फेंक की पुरुषों की स्पर्धा में 87.58 मीटर का थ्रो किया और शीर्ष पर रहे. इतना ही नहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने. इससे पहले अभिनव बिंद्रा में शूटिंग में 2008 के ओलंपिक गोल्ड पदक हासिल किया है.
  • मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने प्लेऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया और कांस्य पदक हासिल किया.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. भारतीय टीम अपने ओलंपिक इतिहास में पहली बार चौथे स्थान पर रही. उसे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और फिर प्ले ऑफ मुकाबले में ब्रिटेन को कड़ी टक्कर देकर हारीं.
  • भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार है जब भारत को पहले दिन पदक मिला. भारत की तरफ से महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू ने भारत्तोलन में देश के लिए रजत पदक जीता. चानू स्नैच के बाद दूसरे नंबर पर थीं.
  • इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में वह 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई के पहले दिन पदक हासिल करने से भारतीय खिलाड़ियों व भारतीयों में उमंग का संचार किया.
  • भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इसी के साथ सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली बैडमिंटन और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    पीवी सिंधू ने रचा इतिहास
  • भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी दिन पदक से चूक गईं.
  • हालांकि, हार के बावजूद अदिति ने इतिहास रचा. 200वीं रैंकिंग वाली अदिति ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गईं हैं.
  • भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 127 खिलाड़ियों का दल भेजा था. यह ओलंपिक इतिहास में भारत द्वारा भेजा गया सबसे बड़ा दल था.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    भारत का सबसे बड़ा दल था
  • हालांकि, भारत के खेल प्रेमियों में शूटिंग और तीरंदाजी से उम्मीदें थीं. इन दोनों स्पर्धा में निराशा हाथ लगी, जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं रखना चाहेगा.

हैदराबाद: आज खेलों का वैश्विक महाकुंभ ओलंपिक 2020 का समापन हो रहा है. भारतीय दल की चुनौती खत्म हो चुकी है. भारत के लिहाज से टोक्यो ओलंपिक यादगार और ऐतिहासिक रहा.

पदक तालिका में भारत फिलहाल 47वें स्थान पर है. निःसंदेह आबादी और प्रतिष्ठा के लिहाज से इसे बेहतर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस आयोजन में शामिल खिलाड़ियों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भारत में नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है, जिससे भविष्य में भारतीय खिलाड़ी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे.

बता दें, भारत ने सात पदक अपनी झोली में डाले. भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक के चार दशक के सूखे को खत्म किया. उसके बाद भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 16: एक गोल्ड के साथ मेडल टैली में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लंदन भी पीछे छूटा

फिलहाल, कुछ भारतीय खिलाड़ी पदक के पास आकर महरूम रह गए, जिसमें महिला गोल्फर अदिति अशोक का नाम भी शामिल है. भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे.

यह भी पढ़ें: देखें तस्वीरों में...रंग लाई मेहनत, नीरज ने बिखेर दी गोल्ड की चमक

हालांकि, आज के दिन का मुख्‍य आकर्षण क्‍लोजिंग सेरेमनी ही रहने वाला है. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे या उससे पहले क्‍लोजिंग सेरेमनी शुरू हो सकती है. बजरंग पूनिया इस सेरेमनी के दौरान तिरंगे के साथ भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे.

भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 121 साल के ओलंपिक इतिहास में फील्ड एंड ट्रैक स्पर्धा में पहली बार भारत को स्वर्ण पदक मिला. भारतीयों को यह स्वर्णिम खुशी भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने दिलाई.
  • नीरज भाला फेंक की पुरुषों की स्पर्धा में 87.58 मीटर का थ्रो किया और शीर्ष पर रहे. इतना ही नहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने. इससे पहले अभिनव बिंद्रा में शूटिंग में 2008 के ओलंपिक गोल्ड पदक हासिल किया है.
  • मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने प्लेऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया और कांस्य पदक हासिल किया.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. भारतीय टीम अपने ओलंपिक इतिहास में पहली बार चौथे स्थान पर रही. उसे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और फिर प्ले ऑफ मुकाबले में ब्रिटेन को कड़ी टक्कर देकर हारीं.
  • भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार है जब भारत को पहले दिन पदक मिला. भारत की तरफ से महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू ने भारत्तोलन में देश के लिए रजत पदक जीता. चानू स्नैच के बाद दूसरे नंबर पर थीं.
  • इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में वह 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई के पहले दिन पदक हासिल करने से भारतीय खिलाड़ियों व भारतीयों में उमंग का संचार किया.
  • भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इसी के साथ सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली बैडमिंटन और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    पीवी सिंधू ने रचा इतिहास
  • भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी दिन पदक से चूक गईं.
  • हालांकि, हार के बावजूद अदिति ने इतिहास रचा. 200वीं रैंकिंग वाली अदिति ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गईं हैं.
  • भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 127 खिलाड़ियों का दल भेजा था. यह ओलंपिक इतिहास में भारत द्वारा भेजा गया सबसे बड़ा दल था.
    Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 closing ceremony  closing ceremony Today  News in Hindi  Tokyo Olympics  India Contingent  Indian flag bearer  Team Indian  टोक्यो ओलंपिक 2020  क्लोजिंग सेरेमनी  Tokyo Olympics 2020 closing day  ceremony
    भारत का सबसे बड़ा दल था
  • हालांकि, भारत के खेल प्रेमियों में शूटिंग और तीरंदाजी से उम्मीदें थीं. इन दोनों स्पर्धा में निराशा हाथ लगी, जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं रखना चाहेगा.
Last Updated : Aug 8, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.