टोक्यो: दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की एन सान से सामना हुआ. इसमें दीपिका को 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ दीपिका का ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.
पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
पांच सेटों के बाद स्कोर 5 - 5 से बराबरी पर था. दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया.
एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6 - 5 से जीता.
तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई.
इससे पहले दीपिका ने दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है.