ETV Bharat / bharat

Punjab Police Release Lovepreet: पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों के बवाल के बाद रिहा होगा लवप्रीत - वारिस पंजाब दे संगठन बवाल

पंजाब के अमृतसर स्थित अजनाला में वारिस पंजाब दे संगठन के समर्थकों के द्वारा थाने पर बवाल काटने के बाद पुलिस ने एक आरोपी लवप्रीत तूफान को छोड़ने की बात कही है.

Today Punjab Police Release Lovepreet Singh Tofan
पंजाब में थाने में बवाल के बाद छूटेगा लवप्रीत
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 2:12 PM IST

अमृतसर: अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थकों के बवाल के बाद पंजाब पुलिस का यू-टर्न देखने को मिला है. अमृतसर एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि लवप्रीत तूफान को छोड़ा जाएगा, क्योंकि उसने सबूत पेश किए हैं कि वह एक मामले में मौके पर मौजूद नहीं था. हालात को देखते हुए इलाके में एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

एसआईटी करेगी जांच: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल के साथियों पर दर्ज मामलों की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा. पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारी थाने के बाहर अपना धरना जारी रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस के बॉर्डर जोन के आईजी मुनीश चावला और अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि वारिस पंजाब दे के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई है.

संगठन के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस लेने पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि कार्यकर्ता किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं करेंगे. पुलिस की ओर से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार सुबह संगठन कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को छोड़ा जाएगा. मामले को खारिज कर इसकी तह तक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों और संगठन के प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई. इस दौरान उनके साथ अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. अमृतपाल को खालिस्तानी समर्थक बताया जाता है.

ये है मामला : अजनाला थाने की पुलिस ने 17 फरवरी को वीरेंद्र सिंह नाम के युवक के बयान पर अमृतपाल सिंह, उसके 6 साथियों और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि अमृतपाल और उसके साथियों ने उनका अपहरण किया और मारपीट की. उनके पैसे भी लूट लिए गए. पेश मामले में पुलिस ने अमृतपाल के साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की थी. गुरुवार को अमृतपाल ने पंजाब भर से अपने समर्थकों को अजनाला थाने आने का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें- Violent Protest In Amritsar : कट्टरपंथी अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने किया थाने पर हमला

अमृतपाल लवप्रीत को साथ ले जाएगा: अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि उनके संगठन ने पुलिस से बात की है. उसका कहना है कि पुलिस लवप्रीत सिंह को आज रिहा करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी. अमृतपाल सिंह का कहना है कि जब पुलिस सुबह लवप्रीत को रिहा करेगी तब हम वापस लौटेंगे.

अमृतसर: अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थकों के बवाल के बाद पंजाब पुलिस का यू-टर्न देखने को मिला है. अमृतसर एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि लवप्रीत तूफान को छोड़ा जाएगा, क्योंकि उसने सबूत पेश किए हैं कि वह एक मामले में मौके पर मौजूद नहीं था. हालात को देखते हुए इलाके में एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

एसआईटी करेगी जांच: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल के साथियों पर दर्ज मामलों की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा. पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारी थाने के बाहर अपना धरना जारी रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस के बॉर्डर जोन के आईजी मुनीश चावला और अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि वारिस पंजाब दे के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई है.

संगठन के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस लेने पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि कार्यकर्ता किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं करेंगे. पुलिस की ओर से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार सुबह संगठन कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को छोड़ा जाएगा. मामले को खारिज कर इसकी तह तक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों और संगठन के प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई. इस दौरान उनके साथ अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. अमृतपाल को खालिस्तानी समर्थक बताया जाता है.

ये है मामला : अजनाला थाने की पुलिस ने 17 फरवरी को वीरेंद्र सिंह नाम के युवक के बयान पर अमृतपाल सिंह, उसके 6 साथियों और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि अमृतपाल और उसके साथियों ने उनका अपहरण किया और मारपीट की. उनके पैसे भी लूट लिए गए. पेश मामले में पुलिस ने अमृतपाल के साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की थी. गुरुवार को अमृतपाल ने पंजाब भर से अपने समर्थकों को अजनाला थाने आने का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें- Violent Protest In Amritsar : कट्टरपंथी अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने किया थाने पर हमला

अमृतपाल लवप्रीत को साथ ले जाएगा: अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि उनके संगठन ने पुलिस से बात की है. उसका कहना है कि पुलिस लवप्रीत सिंह को आज रिहा करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी. अमृतपाल सिंह का कहना है कि जब पुलिस सुबह लवप्रीत को रिहा करेगी तब हम वापस लौटेंगे.

Last Updated : Feb 24, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.