ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 24 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इस दौरान लव-बर्ड्स को नकारात्मक विचारों से भी बचना होगा. परिजनों से किसी बात पर विवाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें : हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय
वृषभ राशि: लव-लाइफ में सुख-संतोष का अनुभव होगा. जीवनसाथी के साथ समय सुखपूर्वक गुजरेगा. दोपहर के बाद भी किसी नए काम की शुरुआत कर पाएंगे. सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: आज मौज-मस्ती, मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. मानसिक रूप से आज स्वस्थ रह पाएंगे. फिर भी दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति में अनुकूल परिवर्तन आ सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें : मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कर्क राशि: आज लव-लाइफ में नेगेटिव विचार आपको घेरे रखेंगे. वाणी पर संयम रखें, विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ने की सलाह आपको दी जाती है. परिवार में भी छोटी बात पर विवाद हो सकता है. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको सताएगी.
सिंह राशि: आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाएंगे और आनंददायी प्रवास भी कर पाएंगे. सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा. दोपहर के बाद आप मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. क्रोध की भावना अधिक रहेगी. इस दौरान आपको किसी से विवाद से बचना चाहिए.
कन्या राशि: आपके स्वभाव में आज कुछ अधिक संवेदनशीलता रहेगी. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ बाहर जाने या शॉपिंग करने का प्लान बन सकता है.
तुला राशि: आज यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी. लव-लाइफ में फ्रेंड्स और लव पार्टनर का सहयोग आपको मिलेगा. लव-लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन से राहत मिलेगी. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. आज आकस्मिक खर्च के योग हैं.
शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
वृश्चिक राशि: नए कपड़े वस्त्र एसेसरीज और आभूषणों की खरीदारी तथा पहनने का अवसर मिलेगा. दोपहर के बाद वैचारिक स्थिरता नहीं रहेगी. नए रिश्ते की शुरुआत अभी आपके हित में नहीं है. लव-लाइफ में आपको अपने पार्टनर की भावना का भी सम्मान करना होगा.
धनु राशि: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज अच्छा बना रहेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ किसी शॉपिंग के लिए बाहर जा सकते हैं. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ अच्छे समय का आनंद ले पाएंगे. दोपहर के बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. कॉस्मेटिक आयटम, घर की साज-सजावट और मनोरंजन के साधनों पर धन खर्च करेंगे.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मकर राशि: अधिक वाद-विवाद से लव-लाइफ का वातावरण अच्छा नहीं रहेगा. दोपहर के बाद आप का मन चिंता से मुक्त रहेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से अच्छी मुलाकात होगी. आज भाग्यवृद्धि के योग हैं. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों का प्रेम आप पर बरसेगा.
कुंभ राशि: आज आपका मन खुश रहेगा. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने में ही आपकी भलाई है. आज लव-बर्ड्स वाणी पर संयम रखें. हालांकि योग और ध्यान से मन को एकाग्र कर पाने की स्थिति में रहेंगे. आध्यात्मिकता, मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी. आज एक समय पर एक ही काम करें.
मीन राशि: किसी भी काम में जल्दबाजी करने से विघ्न आ सकता है. लव-बर्ड्स वाणी और क्रोध पर संयम बरतें. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर की ओर से उपहार प्राप्त होंगे. पारिवारिक वातावरण में आनंद मिलेगा. लव-लाइफ में संतुष्टी का भाव रहेगा.