चेन्नई : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में सोमवार से अगले दो सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस लॉकडाउन की वजह से 24 मई तक सभी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. लेकिन इससे पहले शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ती देखी गई. लॉकडाउन से महज 2 दिन पहले शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है.
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (TASMAC) की शराब की दुकानें आज से दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगी. इस वजह से लोगों ने शराब का स्टॉक रखने के चक्कर में पेटियां भर-भरकर शराब की खरीदी की. इस वजह से पिछले सप्ताहांत में शराब की बिक्री 850 करोड़ रुपये पार कर गई.
पढ़ेंः कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई, लुकआउट नोटिस जारी
शनिवार को तमिलनाडु में 426 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि रविवार को शराब की बिक्री 428.69 करोड़ रुपये की हुई. कुल मिलाकर, शराब की बिक्री दो दिनों में 854 करोड़ रुपये की हुई है.