चेन्नई: द्रमुक सरकार (DMK Govt) ने हाल ही में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फिशरीज और लॉ जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के दौरान सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 7.5 फीसदी सीटें आरक्षित कराई हैं. सोमवार को तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (TamilNadu Chief Minister MK Stalin) ने 7.5 प्रतिशत आरक्षण के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों के पहले बैच को अलोटमेंट पत्र प्रदान किये.
पढ़ें : तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने मनाया 'सोशल जस्टिस डे', जानें क्या है कारण
इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार उन सरकारी स्कूलों के छात्रों के ट्यूशन, आवास और काउंसिलिंग शुल्क वहन करेगी, जो 7.5 प्रतिशत आरक्षण के तहत दाखिला लिये हैं. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 10,000 छात्रों को फायदा होगा.