चेन्नई: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रमुख केएस अलागिरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. यह श्रद्धांजलि पास श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी स्मारक पर दी गई.
यह स्मारक वह स्थान है जहां 21 मई 1991 को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी थी. इस दौरान प्रतिभागियों ने आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली. साथ ही राजीव ज्योति नामक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई. जिसे 20 मई को कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय वसंत ने यहां तिरुवोट्रियूर में हरी झंडी दिखाई.
यह यात्रा शनिवार को लगभग 57 किमी की दूरी पर श्रीपेरंबदूर पहुंची. अलागिरी और पार्टी सांसद सु थिरुनावुक्कारासर और के सेल्वापेरुंथगई को राजीव मशाल सौंपी गई. टीएनसीसी मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है: राहुल गांधी